UP Nagar Nikay Chunav 2023: सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के मंच से कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर (Kaushambi MP Vinod Sonkar) ने अफसरों को बड़ी चेतावनी दे दी. उन्होंने कुंडा और बाबागंज में चुनाव में अफसरों द्वारा गड़बड़ी की आशंका को लेकर चेतावनी दी. सांसद ने कहा कि कुंडा और बाबागंज में गड़बड़ी कराने की कोशिश मत करना, वरना वहां की जनता को तो छोड़िए वहा का सांसद सड़क पर उतर कर आपका विरोध करेगा. कुंडा और बाबागंज के प्रत्यशियों से कहना चाहता हूं कि आपके साथ जनता खड़ी है, आप डटकर लड़िए. आपके साथ कुंडा बाबागंज की जनता खड़ी है, आपका सांसद खड़ा है, आपकी सरकार खड़ी है.


सांसद ने किया ये वादा
कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. कुंडा बाबागंज की जनता से अपील करना चाहता हूं कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइये, केंद्र में मोदी जी की सरकार है, उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है. एक बार अपने कुंडा बाबागंज के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया तो हम वादा करते हैं कि कुंडा की मानिकपुर व कुंडा टाउन एरिया और बाबागंज की हीरागंज व डेरवा टाउन एरिया को आदर्श टाउन एरिया बनाने का काम करेंगे.


प्रशासन को दी चेतावनी
बता दें कि कुंडा में राजा भइया और सपा के गुलशन यादव के बीच घमासान मचा हुआ है. सपा के गुलशन यादव भी निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. अब सासंद कौशांबी ने भी योगी के मंच से प्रशासन को चेतावनी दे डाली. कौशाम्बी लोकसभा में ही प्रतापगढ़ की कुंडा व बाबागंज विधानसभा आती है.


बता दें कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है. 4 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. वहीं 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे. 


UP Nikay Chunav 2023: अतीक अहमद की हत्या के बाद अब सीएम योगी का 'रामचरितमानस' वाला दांव, जानें किसे दी चेतावनी