UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में जो लोग समाजवादी पार्टी का टिकट चाहते हैं, उनकी कतार सिर्फ सपा कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर ही नहीं लग रही है बल्कि बड़ी संख्या में टिकट चाहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के कार्यालय पर भी पहुंच रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या उन लोगों की है जो प्रसपा के समय शिवपाल यादव के साथ रहे. बाद में जब शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी का फिर से झंडा थामा तो यह लोग भी सपाई हो गए और अब यह लोग सपा से महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद का टिकट पाने के लिए अपना बायोडाटा लेकर शिवपाल यादव के पास पहुंच रहे हैं.

दोनों जगह पहुंच रहे सिफारिश लेकरइन लोगों को उम्मीद है कि अब जबकि चाचा भतीजा फिर एक हो चुके हैं और शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा चुका है तो उनकी सिफारिश पर इन लोग का भला हो सकता है. कई लोग ऐसे भी हैं जो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों जगह सिफारिश लेकर पहुंच रहे हैं. सपा के टिकट पर लखनऊ से महापौर का चुनाव लड़ने की चाह रखने वाली अल्पना बाजपेयी मंगलवार को शिवपाल यादव से मुलाकात करने पहुंचीं. 

शिवपाल ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकातअल्पना बाजपेयी प्रसपा में महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव थीं. इसके अलावा लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड समेत अन्य जगह से लोग पार्षद के टिकट की चाह में शिवपाल यादव से उसी कैम्प कार्यालय में मिलने पहुंचे जो कभी प्रसपा का कार्यालय हुआ करता था. शिवपाल यादव सुबह ही कार्यालय पहुंच गए और दोपहर तक यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट चाहने वालों से मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. वहीं निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 

UP Nikay Chunav 2023: सहारनपुर से मेयर पद के लिए BSP ने घोषित किया प्रत्याशी, जानें- मायावती ने किसे दिया टिकट?