UP Nagar Nikay Chunav 2023: बिजनौर (Bijnor) में नगर निकाय के पहले चरण के मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर मारपीट और पथराव किया, जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. पुलिस के अफसरों ने बमुश्किल स्थिति को काबू में करके बीजेपी प्रत्याशी की तहरीर के तहत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई है.


जनपद बिजनौर के चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट के लिए प्रथम चरण में हो रहे मतदान के दौरान वास्ता रोड पर बने बारात घर में मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी विकास गुप्ता और कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन फर्जी वोट डालने को लेकर भिड़ गईं. जिसकी वजह से शेरबाज पठान सहित कई कांग्रेस समर्थकों ने भाजपाइयों के साथ मारपीट की और उनके ऊपर पथराव किया. इसके बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. 


पुलिस ने मुश्किल से हंगामे को शांत कराया
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स के सामने जमकर हंगामा करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. पुलिस ने मुश्किल से हंगामे को शांत कराया तो, वहीं बीजेपी प्रत्याशी विकास गुप्ता रॉकी की तहरीर के मुताबिक पुलिस ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान सहित उनकी पत्नी प्रत्याशी जीनत परवीन यानी नामजद अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.


Lok Sabha Election 2024: विपक्ष के महागठबंधन में शामिल होगी AAP? नीतीश कुमार का जिक्र कर संजय सिंह का बड़ा दावा


इस मामले में सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब थाना चांदपुर को सूचना प्राप्त हुई कि चेयरमैन पद के प्रत्याशी विकास गुप्ता और जीनत परवीन पति शेरबाज पठान के समर्थकों के बीच मारपीट और हाथापाई हुई है. मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई. इस मामले में वादी विकास गुप्ता उर्फ रॉकी की तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. प्रकाश में आए एक अभियुक्त नईम पहलवान पुत्र मकबूल निवासी शाह चंदन कस्बा व थाना चांदपुर को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो साक्ष्यों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अन्य अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी. मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है.