UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के दूसरे चरण में 11 मई को कुल 38 जिलों मे मतदान होना है. अंतिम दौर में सभी पार्टियां अपने बड़े नेताओं से सियासी समीकरण साधने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रसूलाबाद नगर पंचायत पहुंचे. अखिलेश यादव ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान अजान की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक दिया.


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जमीनी मुद्दों को पूरा करने में पूरी तरीके से फेल हुई है, जिसकी वजह से जनता इस बार उन्हें नकार देगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के मूलभूत जरूरतों से जुड़े हुए होते हैं, जिनको पूरा करने में बीजेपी की सरकार बुरी तरह से फेल हुई है. इस कारण आने वाले चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.


दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अंतिम दौर में


गौरतलब है कि यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अंतिम दौर में है. मंगलवार की शाम 6:00 बजे के बाद प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. दूसरे चरण में वोटिंग 11 मई को होगी. यही वजह है कि सभी पार्टियां मतदाताओं को अपनी पक्ष में करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. इसके साथ ही जातीय समीकरण को साधने के लिए भी तमाम दिग्गजों को मैदान में उतार रही है.


यूपी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कह रहे मंत्री


यूपी सरकार के मंत्री जहां इस नगरी निकाय चुनाव में जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कह रही है. दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार की नीतियों को फेल बता रहे हैं. कानपुर देहात जिले में भी दूसरे चरण में मतदान होने हैं, जिसको देखते हुए जिले में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों के नेताओं की जनसभा और बैठकों का दौर जारी है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में अखिलेश यादव के रोड शो में चल रहा था 'बुलडोजर', अब बढ़ गई मुसीबत, केस दर्ज