UP Nikay Chunav 2023 Results: यूपी के बलिया में नगर निकाय चुनाव की मतगणना में चितबड़ागांव नगर पंचायत की मतगणना में अध्यक्ष पद की खाली मतपेटिकाएं आने के बाद प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. जिलाधिकारी का कहना है कि सभी मतपेटिका सील्ड परिसर के अंदर रखी गई है और गलती से खाली मतपेटिकाएं आ गईं. लोगों को कुछ कन्फ्यूजन हुआ तो बाद में मतगणना एजेंट और निर्वाचन अधिकारी अंदर गए जिसके बाद सही मतपेटिका मिल गई और काउंटिंग शुरू करा दी गई.


दरअसल चितबड़ागांव नगर पंचायत की मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद की कुछ खाली मतपेटिकाएं आ गईं थी जिसके बाद प्रत्याशियों ने शोर मचा दिया और जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस को उनपर लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठी चार्ज के बाद प्रत्याशियों ने मतगणना का बहिष्कार किया और कर बाहर निकल गए.


गलती से मतगणना केंद्र पर आई खाली मतपेटिका
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का कहना है कि जैसे ही मतपेटिका आई उसके अंदर एक भी पर्ची नहीं थी. ऐसे में सवाल उठा कि जब उसमें एक भी पर्ची नहीं थी तो सरकार ने उसमें सील कैसे लगाया. प्रत्याशियों ने कहा कि हम लोग मतगणना का बहिष्कार कर रहे है. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि खाली मतपेटिका गलती से आ गई थीं लेकिन बाद में इस गलती को सुधार दिया गया था.


बता दें कि यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों पर दो चरणों में चुनाव हुए थे. जिसके बाद 13 मई को नगर निगम मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत की मतगणना कराई गई. वहीं आज यानी 14 मई को नगर निगम पार्षदों का मतगणना होनी बाकी है.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Results 2023: अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी का क्या हुआ? प्रयागराज की जनता ने दिए इतने वोट