UP Nagar Nikay Chunav 2023: आगरा की नगर पंचायत दयालबाग लोकतांत्रिक व्यवस्था का आदर्श चेहरा पेश कर रही है. दयालबाग में 1993 से नगर पंचायत अध्यक्ष लगातार आम सहमति से चुने जाते रहे हैं. प्रत्याशियों के मैदान में नहीं होने की वजह से निर्विरोध चुनाव होता है. दयालबाग नगर पंचायत में राधा स्वामी मत से जुड़े अनुयायियों की बड़ी संख्या रहती है. डॉ गुरु प्यारी मेहरा इस बार दयालबाग नगर पंचायत से तीसरी बार निर्विर्रोध निर्वाचित हुई हैं. डॉ गुरु प्यारी के मुताबिक उन्होंने ओएनजीसी में करीब ढाई दशक की सेवाएं दी हैं. उसके बाद आगरा आने पर उनसे नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा गया, मैंने तभी से लक्ष्य बना लिया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करूंगी. दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा सभी 10 वार्ड मेंबर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

लोकतांत्रिक व्यवस्था का आदर्श चेहरा बना दयालबाग 

दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए डॉ गुरु प्यारी मेहरा और बी प्रेम प्यारा प्रत्याशी थे. दो प्रत्याशियों के उतरने से चुनावी टक्कर जोरदार होने की उम्मीद थी लेकिन बी प्रेम प्यारा ने नामांकन वापस ले लिया. बी प्रेम प्यारा के पीछे हटने से गुरु प्यारी का मैदान साफ हो गया. इसलिए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गईं. दयालबाग नगर पंचायत की कुल आबादी 2830 है. 10 वार्ड में 1286 पुरुष मतदाता और 1321 महिला मतदाता हैं.

आम सहमति से लगातार अध्यक्ष बन रही हैं गुरु प्यारी 

दयालबाग नगर पंचायत का सालाना बजट करीब डेढ़ करोड़ रुपए रहता है. देश की टॉप डीम्ड यूनिवर्सिटी दयालबाग शिक्षण संस्थान भी नगर पंचायत क्षेत्र में है. लगातार आम सहमति से चुनी जा रही डॉ गुरु प्यारी के सामने कई मुद्दे हैं. क्षेत्र का विकास करना और पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाना निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल है. 

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में बीजेपी के बागियों ने बढ़ाई मुसीबत, निर्दलीय भरा नामांकन, लखनऊ से आगरा तक खोला मोर्चा