UP Nagar Nikay Chunav 2023 News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपनी तैयारी में जुट गई है. लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है, पार्टी पदाधिकारी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. जब पहली बार निकाय चुनाव का एलान हुआ था और बीजेपी की वजह से मामला कोर्ट में फंसा हम तब भी तैयार थे, अब भी तैयार हैं. हम लड़ने वाले लोग हैं क्योंकि सवाल देश की अस्मिता का है. देश को जिस तरह से गुलामी की ओर ले जा रहे हैं, बेचने का प्रयास कर रहे हैं उस से जुड़ा है.
सभी जगह बनाए हुए हैं नजर- नकुल दुबे
कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने कहा कि कांग्रेस की तैयारी नगर निकाय के चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगी. लगातार हम लोग जगह जगह बैठक कर रहे हैं, चर्चा हो रही है. अभी मैं खुद रायबरेली गया था,अभी नगर विकास विभाग ने आरक्षण पर आपत्तियां मांगी है. इनके निस्तारण के बाद फाइनल सूची आने पर पूरी चीजें सामने आएंगी, लेकिन हमारी तैयारी है. वार्ड, नगर पंचायत, नगर पालिका सभी जगह नजर बनाए हैं.
इस तरह के उम्मीदवारों को मिलेगा कांग्रेस का टिकट
जहां तक बात प्रत्याशी चयन की है तो देख रहे हैं उसकी कांग्रेस पार्टी और देश के प्रति कितनी वफादारी है. पिछली बार कई सीटों पर हमने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी थी. नगर निगम की 6 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार हम 17 की 17 सीटों पर उसी एजेंडे पर चलेंगे जिसके तहत काम कर रहे हैं. जिन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत संघर्ष किया उन्हें फ्रंट पर लाकर लड़ाया जाएगा. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी कांग्रेस का असर दिखेगा क्योंकि गांव का आदमी इस समय बीजेपी सरकार से बहुत परेशान है .
Uttarakhand News: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि केस को लेकर हरिद्वार कोर्ट में मामला दर्ज