UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पीलीभीत पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडों-मवालियों का जलवा होता था. बिजली भी सपा नेताओं के घरों तक पहुंचती थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने सपा के गुंडों पर कार्रवाई करने का काम किया. उन्होंने कहा कि 2024 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. ब्रजेश पाठक ने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली, कश्मीर में धारा 370 का खात्मा पीएम मोदी ने किया. ब्रजेश पाठक ने जिले की 10 निकाय सीटों पर बीजेपी का कमल खिलाने की अपील है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया चुनाव प्रचार


नगर पालिका परिषद पूरनपुर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बीजेपी से शैलेंद्र गुप्ता हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में बीजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि देश बहुत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान में आटे की लूट मची है. भारत में हम मुफ्त राशन जरूरतमंदों को दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह बदल चुका है. पिछली सपा सरकार में बिजली सिर्फ नेताओं के जिले में दी जाती थी, अब हर घर को बिजली देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है.


सपा सरकार में गुंडे मवालियों का जलवा- पाठक


ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. सपा सरकार में गुंडा मवाली हुआ करते थे. हमारी सरकार ने करीब 25000 गुंडों को जेल भेजने का काम किया है. समाजवादी पार्टी ने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया. जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को निशुल्क पहुंचाई जा रही हैं. इसलिए निकाय चुनाव में बीजेपी का कमल खिलाकर अपना बनाने का काम करेगी.


Vande Bharat: वंदे भारत में ड्यूटी करने वाले आगरा के गार्ड की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, केबिन में घुसने नहीं देते रेलकर्मी