UP Nagar Nikay Chunav 2023 : आजमगढ़ (Azamgarh ) नगर पालिका परिषद आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) उर्फ मंसूर को प्रत्याशी बनाया है. सरफराज महमद का राजनीतिक करियर वैसे तो बिल्कुल नया है. वे राजनीति में कुछ महीने पहले आए और उन्होंने बहुत ही धूमधाम के साथ समाजवादी पार्टी जॉइन की थी.
मौजूद थे कई दावेदारसमाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पहले से ही कई दावेदार मौजूद थे. इनमें सबसे प्रमुख नाम परवेज अहमद का है, जो पिछले कई चुनाव से तैयारी तो कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा. इस बार होने वाले चुनाव के समीकरण में परवेज अहमद बिल्कुल आश्वस्त थे कि टिकट उन्हें ही मिलेगा. टिकट के दावेदारों में कमलेश यादव, जोरार खान, प्रणीत श्रीवास्तव भी शामित थे.
प्रणीत श्रीवास्तव थे आश्वस्तअपनी दावेदारी पेश कर रहे थे प्रणीत श्रीवास्तव के पिता गिरीश श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं. मां शीला श्रीवास्तव निवर्तमान चेयरमैन हैं. प्रणीत श्रीवास्तव की मुलाकात कई बार अखिलेश यादव से भी हुई. इसको लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त थे. लेकिन, इसी बीच समीकरण बदला और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव के संपर्क में आए. दुर्गा प्रसाद यादव ने उन्हें टिकट दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की.
लग सकता है झटकाएकाएक समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सरफराज अहमद को नगर पालिका के चेयरमैन पद का टिकट मिला. यह समाजवादी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को खटकने लगा और टिकट के दावेदारों के बीच अंदरूनी नाराजगी शुरू हो गई है. भले ही यह नाराजगी सामने न हो. ऐसे में अगर इस डैमेज कंट्रोल को समाजवादी पार्टी ने ठीक नहीं किया तो उसे नुकसान हो सकता है.
पूर्व मंत्री के करियर पर भी हो सकता है असरसमाजवादी पार्टी जिस तरह से यह उम्मीद लगाए हुए है कि 2022 में उसने आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में से 10 पर जीत दर्ज की थी. इस बार भी उसने लक्ष्य रखा है कि सभी निकाय सीटों को जीतेंगे. हो सकता है कि उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाए. अगर किसी वजह से समाजवादी पार्टी हार जाती है तो 1985 से विधानसभा के सदस्य चुने जा रहे दुर्गा प्रसाद यादव के करियर पर भी इसका असर पड़े. जानकारी हो कि 1996 से वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इस वक्त उन्हें अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जा रहा है.
सपा प्रत्याशी ने किया यह दावाइन सबके बीच सपा प्रत्याशी सरफराज अहमद अपनी जीत को लेकर के पूरी तरह से आश्वत दिखते हैं. उनका कहना है कि जनता उन्हें पूरा समर्थन दे रही है. चुनाव में उनकी ही जीत होगी. इधर, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का भी कहना है कि पार्टी ने जिसे टिकट दिया है, हम सब लोग मिलकर कि उसे जिताएंगे और जिले की सभी निकाय सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा. हालांकि, इस बारे में स्थानीय लोगों का अलग-अलग मत है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में गुटबाजी से कैसे निपटेगी बीजेपी, भूपेंद्र चौधरी ने बनाई है खास रणनीति