UP Nagar Nigam Chunav Result 2023: कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में भी मेयर पद के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती सुबह से जारी है. वहीं अब तस्वीर साफ हो चुकी है और यहां भी भारतीय जनता के उम्मीदवार विनोद कुमार अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है. हालांकि अभी इसे लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है.


मथुरा-वृंदावन में बीजेपी की जीत तय
मथुरा-वृंदावन को साल 2017 में पहली बार नगर निगम का दर्जा दिया गया था. यहां 4 मई को मेयर पद के लिए वोटिंग हुई थी और वोटिंग प्रतिशत 39.81 फीसदी रहा था. वहीं अब मथुरा-वृंदावन नगर निगम में मेयर पद के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. इसी के साथ बीजेपी के विनोद कुमार अग्रवाल ने यहां जीत तय मानी जा रही. बता दें कि मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर 17 वे राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 97903 मतों से कांग्रेस के रामकुमार रावत से आगे हैं. उन्हें 130744 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को  32841 वोट और बीएसपी  को 30527 मत मिले हैं.


पिछले चुनाव में भी बीजेपी को मिली थी जीत
वहीं मथुरा-वृंदावन में साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी ने ही जीत हासिल की थी. उस दौरान भाजपा प्रत्याशी मुकेश ने कांग्रेस कैंडिडेट मोहन सिंह  को तकरीबन 16 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश को जहां 1 लाख तीन हजार 46 वोट हासिल हुए थे तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को महज 80 लाख 938 वोट मिले थे. उस दौरान मथुरा-वृंदावन में 46.88 फीसदी वोटिंग हुई थी.   


वैसे राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी 17 नगर निगम के लिए हुए मेयर चुनाव की काउटिंग में सबसे आगे चल रही है. बीजेपी ने झांसी, अयोध्या और सहारनपुर में भी जीत हासिल कर ली है. वहीं सपा और कांग्रेस की हालत बेहद खराब है और इन पार्टियों का खाता भी नहीं खुल पाया है. वहीं बीएसपी की हालत भी खस्ता है. 


ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे


निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  


नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  


नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  


नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  


वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners