पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को गाली-गलौज और अश्लीलता का विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोपी युवक ने सरेआम महिला की बेरहमी से पिटाई कर डाली.
यह पूरी घटना पास के मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक शोएब को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यहां का है पूरा मामला
घटना यह मामला कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के नवाबपुरा मोहल्ले का है. जहां पीड़ित महिला साबरीन, रिश्ते में शोएब की खाला की बेटी हैं. आरोप है कि शोएब और उसका भाई सावेज, शराब के नशे में महिला से अश्लील भाषा में बात कर रहे थे. जब साबरीन ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला को सड़क पर घसीटते और पीटते हुए नजर आ रहा है. जिसकी जानकारी देते हुए जहां सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि यह वीडियो दिनांक 15 सितंबर का दोपहर दोपहर 12:00 के लगभग की है और वीडियो कुकड़ा मोहल्ला नवाबपुरा नई मंडी की है.
घटना का वीडियो आया सामने
यह वीडियो जब देखा गया तो इस वीडियो में जो तथ्य सामने आया भूरा और शोएब दोनों आपस में खाला के भाई हैं यह किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे उसी समय जो भूरा नाम का व्यक्ति है उसकी पत्नी सबीन आई और अपने पति को बीच बचाव में उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट कि यह घटना हुई है जो वीडियो बना है सबीन की तरफ से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
मारपीट करने वाले शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा उस पर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है पूरे प्रकरण की पुलिस द्वारा अभी जांच चल रही है प्रार्थना पत्र में महिला ने बदतमीजी करना भी बताया है तो उन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है ओर अभी विवेचना जारी है आगे के जैसे भी साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित महिला ने लगाए ये आरोप
वहीं पीड़ित महिला साबरीन का आरोप है कि यह दारू पीकर आया है हमारे घर पर आकर इसने बदतमीजी की है मेरे साथ में गाली दी है हमें हमने कहा गाली क्यों दे रहे हो यहां पर खड़े होकर इन्होंने मेरे साथ फिर बदतमीजी की मेरे कपड़े फाड़े गली में खींचकर इन्होंने मुझे बुरी तरह मारा हमने पुलिस में शिकायत की है.
वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया इनको छोड़ दिया है जिसने मारपीट की उसका नाम शोएब है यह हमारा आपस में रिश्तेदार है इसमें हमें तमंचा भी दिखाया था बोल रहा था कि आपकी छाती में गोली मार देंगे अभी भी धमकी दे रहा है.
महिला ने बताया कि आरोपी तमंचा दिखाते हुए बोल रहा है जहां भी दिखोगे गोली मार दूंगा इसके दो भाई भी इसके साथ थे एक सावेज और एक शादाब मैं यह चाहती हूं यह छूट क्यों गया है. इसको दोबारा पकड़ा जाना चाहिए.