पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना गांव निवासी प्रदीप नाम के एक 'सट्टा किंग' की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कल जिलाधिकारी के निर्देशन पर पुलिस द्वारा ढोल डपलियो की थाप पर कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.

 इस दौरान पुलिस ने माइक से अलॉटमेंट भी किया कि प्रदीप की इस प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा रहा है जिसके चलते इस प्रॉपर्टी को बेचना या खरीदना या फिर किराए पर लेना गैर कानूनी है पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी प्रदीप के चार मकान, एक ओयो होटल और छह बीघा खेती की जमीन को कुर्क किया है. जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

लंबे समय से कर रहा था सट्टे का कारोबार

बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने पांच अन्य साथियों के साथ गैंग बनकर क्षेत्र में लंबे समय से सट्टे और जुए का काम करता आ रहा है. जिसके चलते उसने इस अवैध धंधे से बड़ी संपत्ति अर्जित की थी पुलिस द्वारा प्रदीप पर 15 से अधिक मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. 

वहीं आरोपी प्रदीप कई बार जेल भी जा चुका है लेकिन फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर जिसके चलते पुलिस ने प्रदीप सहित उसके गैंग के 6 सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट 14 ( ए ) की कार्रवाई करने का काम किया है.

मुजफ्फरनगर एसपी ने दी यह जानकारी 

जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कल एक गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है 238 / 25 एक गैंगस्टर एक्ट कायम हुआ था प्रदीप कुमार नाम का व्यक्ति है जो कि अवैध धनार्जन करके प्रॉपर्टी बनाई थी जिसमें प्लॉट थे होटल थे ओयो होटल था तथा एक मंजिला दो मंजिला तीन मंजिला चार मकान थे. 

वहीं उसके पास कृषि योग्य जमीन भी थी सभी को 14 ए के तहत सीज किया गया है. यह व्यक्ति प्रदीप कुमार इसके खिलाफ विज्ञाना का रहने वाला है थाना क्षेत्र बुढ़ाना है इसके खिलाफ 15 मुकदमे जुए और सट्टे के हैं. 

सट्टेबाजी से बना ली करोड़ों की संपत्ती

जुआ सट्टा के माध्यम से गैंग बनाकर के इसने प्रभुत्व मात्रा में धन अर्जन किया था 6 करोड़ 30 लाख की प्रॉपर्टी टोटल होटल समेत सीज की गई है इस प्रकार से बड़ी कार्रवाई जनपद मुजफ्फरनगर में 14 ए गैंगस्टर के तहत सुनिश्चित की गई है तथा आवश्यक विधिक करवाई इसमें और भी सुनिश्चित की जा रही है इसमें जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार सीओ, एसडीएम संबंधित थाना अध्यक्ष और अधिकारियों द्वारा सीजर की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.