Kanpur News: भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मानित करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 का पहला संस्करण 29 जून 2025 को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस सद्भावना क्रिकेट मैच में सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. इस कार्यक्रम के आयोजक सांसद रमेश अवस्थी और संयोजक कानपुर के कमिश्नर अखिल कुमार होंगे.
कानपुर के बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि यह आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और देशप्रेम को समर्पित है. पहलगाम हमले के बाद जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश का मान बढ़ाया, वह भारत के आधुनिकीकरण और साहस का प्रतीक है. इस आयोजन का उद्देश्य सेना के जवानों के बलिदान और पराक्रम को सदा के लिए अमर रखना है.
कई मनमोहक नजारे भी देखने को मिलेंगेइस भव्य आयोजन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शिरकत करेंगे. दर्शकों के मनोरंजन के लिए भारतीय सेना का प्रसिद्ध जैज बैंड कार्यक्रम से पहले संगीतमय प्रस्तुति देगा. इसके अलावा,सिविल एविएटर द्वारा आसमान से पुष्प वर्षा का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा. कार्यक्रम में मशहूर सेलिब्रिटी सिंगर स्वाति मिश्रा, जिन्हें उनके गीत “अपने अपने राम” के लिए जाना जाता है, अपनी मधुर प्रस्तुति से समा बांधेंगी.
सेना के शौर्य को सलाम ऑपरेशन सिंदूर कप न केवल एक क्रिकेट मैच है, बल्कि भारतीय सेना के साहस, समर्पण और देशभक्ति को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा मंच है. केंद्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भाजपा के उच्च स्तरीय देश एवं प्रदेश के नेता इस ऐतिहासिक मैच के गवाह बनेंगे. वहीं दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी सांसद इलेवन टीम की अगुवाई करेंगे.
रमेश अवस्थी ने एक्स पर दी जानकारी 29 जून को होने जा रहे इस कप के मौके पर बीजेपी सासंद रमेश अवस्थई ने ट्वीट कर लिखा है कि सेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को समर्पित 'ऑपरेशन सिंदूर कप' की तैयारियों के लिए आज ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया. यह आयोजन न केवल खेल की भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी प्रकट करेगा. इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरों के जरिए भी स्टेडियम के अंदर का नजारा दिखाया है.
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मीडिया से भी बात की है. सोशल मीडिया पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने साझा करते हुए बताया है कि सेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को समर्पित 'ऑपरेशन सिंदूर कप' की तैयारियों के लिए आज मीडिया सेंटर ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी है.