उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद पिछले आठ वर्षों में रक्षाबंधन के अवसर पर करीब सवा करोड़ महिलाओं ने रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की है. यह जानकारी राज्य सरकार ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की हाल में घोषणा की है. आपको बता दें कि इस रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाना है.
योजना में 100 करोड़ से अधिक का हुआ व्यय
उत्तर प्रदेस सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में 2017 में आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद रक्षा बंधन के मौक पर रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की योजना का लाभ 1.23 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने उठाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना पर अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय किया जा चुका है.
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2017 में जहां लगभग 11 लाख महिलाओं ने इस सेवा का लाभ उठाया था, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 20 लाख तक पहुंच गई. बयान के अनुसार, वर्ष 2023 में इस योजना के तहत सर्वाधिक महिलाओं ने यात्रा की, जब 29 लाख से अधिक महिलाओं ने रोडवेज बसों में नि:शुल्क सफर किया. वर्ष 2022 में भी 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया था.
इन महिलाओं को मिला शासन की स्कीम का लाभ
सरकार के अनुसार, इस योजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों, पिछड़े वर्गों और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई है. उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर प्रदेश की योगी सरकार हर बार बहनों के लिए मुफ्त यात्रा करवाती है, जिसका लोगों को फायदा भी मिला है.