उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर में मुरादाबाद-काशीपुर हाइवे के पास शुक्रवार रात कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि मिनटों में लपटों से भारी नुकसान हो गया. आग पर काबू पाने के लिए करीब दो घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए.

जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. भोजपुर के मोहल्ला बगियावाला निवासी आसिम का कबाड़ का गोदाम बना हुआ है. गोदाम स्वामी ने आग बुझाने के लिए पानी के इंजन चलाकर उस पर काबू पाने के प्रयास किए गए हैं.

अचानक लगी गोदाम में आगशुक्रवार रात अचानक गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचा दिया. शोर मचाने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग पर काबू पाने के लिए अनेक प्रयास शुरू किए गए लेकिन आग ने तेजी से पूरे गोदाम पर कब्जा कर लिया और आसमान में आग की लपटें साफ दिखने लगीं.

आग की सूचना पाने के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. इस घटना से गोदाम स्वामी को काफी नुकसान हुआ है. भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन की तरफ से हुई देरी पर कई आरोप लगाए हैं.

आग पर काबू पाने के किए प्रयासबताया जा रहा है जिसके बाद गोदाम स्वामी और लोगों ने पानी के इंजन के जरिये आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसमें लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया. 

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद गाड़ियां करीब 2 घंटे बाद पहुंची, जब तक कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया. वही ग्रामीणों ने भोजपुर में फायर स्टेशन बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि इलाके में आग लगती रहती है.