MLC Election Results:  उत्तर प्रदेश पांच सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ था. अब इस चुनाव के नतीजे आज दो फरवरी को आने हैं और इसके मतगणना शुरू हो गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एक बड़ा दावा किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एमएलसी चुनाव के नतीजों से पहले कहा कि बीजेपी (BJP) राज्य में पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यूपी एमएलसी चुनाव में सभी 5 सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.


यूपी एमएलसी चुनाव की पांच एमएलसी सीटें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर मंडल की स्नातक सीट, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट हैं, इन सभी काकार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है. वहीं इन सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती से पहले मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं दोनों सपा-बीजेपी के समर्थकों ने मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है. 


यूपी एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव आयोग पर्यवेक्षक तैनात किया गया था, जिसकी निगरानी 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 जोनल मजिस्ट्रेट करते थे. इस चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे और वीडियोग्राफी कराई गई. चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 4,941 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था.


इन जिलों में हुआ था मतदान


यूपी एमएलसी चुनाव के लिए जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत शामिल थे. इसके साथ ही शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर शामिल हैं. , संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर में भी वोटिंग हुई.


Prayagraj: माघ मेले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार, बताया अपना अगला मिशन