UP MLC Election 2023 Results: यूपी विधान परिषद की बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा (BJP) ने एक बार फिर से कमल खिलाने का काम किया है. लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाकर डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त (Jaypal Singh Vyast) विधान परिषद पहुंच गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शिव प्रताप सिंह यादव (Shiv Pratap Singh Yadav) को भारी मतों से हराया है. 1986 से इस सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. जबकि जयपाल सिंह व्यस्त ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.


विधान परिषद की बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी का 1986 से कब्जा है. 1986 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर नेपाल सिंह ने पहली बार जीत हासिल की थी जिसके बाद वो लगातार 5 बार एमएलसी चुने गए. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नेपाल सिंह सांसद चुने गए, जिसके बाद उसी साल हुए उपचुनाव में भाजपा ने डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त पर भरोसा जताया. 2014 से लगातार डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को सफलता मिल रही है. उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर सभी प्रतिद्वंदियों की जमानत तक रद्द करवा दी.


बीजेपी की हैट्रिक, सपा की जमानत जब्त
विधान परिषद की बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर 30 जनवरी को चुनाव हुआ था. 2 फरवरी को शुरू हुई मतगणना देर रात तक चली. भाजपा के जय पाल सिंह व्यस्त ने 51257 मतों से सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को हराया. रात आठ बजे पहले राउंड में ही उन्हें 8578 वोट मिले, जबकि सपा के शिव प्रताप को 3791 वोट मिले. दूसरे राउंड में बीजेपी 17441, जबकि सपा को 7534 वोट मिले, तीसरे राउंड में भाजपा को 27029, सपा को 10154, वहीं सातवें और आखिरी राउंड तक जाते-जाते बीजेपी को 66179 और सपा को सिर्फ 14922 वोट मिले. इस तरह बीजेपी के जयपाल सिंह ने सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव को 51257 हजार मतों हरा दिया.


बीजेपी ने नव निर्वाचित एमएलसी डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने अपनी जीत को लेकर एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि वो बरेली में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और एम्स बनवाने के लिए प्रयास करेंगे. इसके अलावा मुरादाबाद में एक स्टेट यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए भी प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय स्नातक मतदाताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन को दिया.


ये भी पढ़ें-  UP MLC Elections Result: इस सीट पर BJP की करारी हार, तीसरे नंबर पर पहुंच गई पार्टी