UP News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में मतदान किया. मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा कि 'नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण और सुशासन की विजय हेतु उ.प्र. स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में गोरखपुर में मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.

इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि लगभग 4 दशकों के बाद, एक सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में बहुमत प्राप्त करेगा.सीएम योगी ने कहा कि  प्रदेश में लोककल्याणकारी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए दोनों सदनों में एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिले. उन्होंने  स्थानीय प्राधिकारी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदान जरूर करें.

गोरखपुर में सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं. मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं. जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं. 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.

भूमाफियाओं के सवाल पर कही यह बातभूमाफियाओं से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है. 'एंटी भू माफिया टास्क फोर्स' पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक पेशेवर माफियाओं की 2,500 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है..

हालांकि सीएम ने इस बात का आश्वासन दिया कि जिन शासकीय जमीनों पर गरीबों के घर या झोपड़ियां हैं, बिना उनका पुनर्वास कराए, सरकार जमीनें खाली नहीं कराएगी.

यह भी पढ़ें:

UP News: गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लेटलतीफी देख भड़के सीएम योगी, बोले- समय से पूरा हो काम

UP Vidhan Parishad Elections Live: यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों पर वोटिंग आज, बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला