लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक धीमी हुई है. नये मामलों में कमी आई है. इस बीच यूपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुये कहा कि, कोविड के मामले लगातार कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, आज (शुक्रवार) को 7735 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, सक्रिय मामलों में 68 फीसदी की कमी आई है.
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में पॉजिटिविटि रेट 3.6 फीसदी हो गया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने लगातार मॉनिटरिंग और ट्रेसिंग करके ये सफलता पाई है.
राहत की खबरयूपी में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना संकमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि यहे संख्या 24 अप्रैल को आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है.
सुधर रहे हालातबीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीते 24 घंटों में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 रह गई है. इस प्रकार प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 68 प्रतिशत की कमी आयी है.
ये भी पढ़ें.
योगी सरकार को SC से बड़ी राहत, सभी गांवों को 2-2 ICU एंबुलेंस देने वाले HC के आदेश पर लगी रोक