Kanpur News: कानपुर देहात पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने महामंथन को लेकर कहा कि इस मंथन में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ निकाय चुनाव, संगठन, देश और प्रदेश की जनता के हित की रणनीति पर महामंथन हो रहा है.सपा की ओर से ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के घेरने के सवाल पर मंत्री ने का कि सरकारी किसी का हक नहीं मार रही है. बिना आरक्षण के चुनाव नहीं कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आयोग गठित किया जा चुका है.सपा सिर्फ ओबीसी को लेकर हल्ला मचा रहे है बीजेपी में असली समाजवाद है, सपा में तो सिर्फ परिवारवाद है. वहां तो समाजवाद कभी दिखता ही नहीं है, समाजवाद दिखता है तो बीजेपी में, जो सपा के लोग बीजेपी को कहते हैं वो पहले अपने गिरेबान में झांकें की वो क्या कर रहे हैं.


कांग्रेस पर कसा तंज


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर मंत्री ने का कि चाहे जितनी यात्राएं कर लें योगी और मोदी के हाथों में देश और प्रदेश की जनता सुरक्षित है.राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.सचान ने कहा की ताकत का एहसास चुनाव में होता हैृ, जब मतदाता बॉक्स में अपना मत डालता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो रायबरेली में बमुश्किल एक सीट बची है, बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है तो जनता भी उसी के साथ है. 


विपक्ष पर लगाया आरोप


मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि चुनाव आते ही विपक्षी एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं, वे विपक्षी एकता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना दौरा कर रहे हैं लेकिन मोदी का कोई विकल्प नहीं है. देश में कोरोना के केस सामने आने पर जहां सरकार की चिंता बढ़ गई है, वहीं यूपी में इन्वेस्ट समिट की भी तैयारियां चरम पर हैं. लेकिन कोरोना के डर से दूसरे देशों से आने वालों पर सखी के आदेश हैं, वहीं इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले विदेशियों पर प्रतिबंध के सवाल पर मंत्री ने कहा की 40 दिन में स्तिथियां बदलेंगी.


ये भी पढ़ें


UP Politics: वरुण गांधी, राहुल, कांग्रेस और BJP के बीच क्यों खामोश हैं अखिलेश यादव? जानिए वजह