अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर सियासी अखाड़े के केंद्र में है, उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अब एएमयू का नाम बदलने की मांग उठाई है. योगी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम हरिगढ़ यूनिवर्सिटी करने की मांग की है.

Continues below advertisement

रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हिंदुस्तान में मौजूद है तो हिंदुस्तान में बनी हुई हर चीज हिंदुस्तान की है. यहां सिर्फ विशेष वर्ग को मान्यता दी जा रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर हरिगढ़ यूनिवर्सिटी किया जाए.

नाम बदलने को लेकर क्या दिया तर्क

योगी सरकार मे दर्जा प्राप्त  राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) अब हरिगढ़ यूनिवर्सिटी बननी चाहिए. उनका तर्क है कि जिस जमीन पर ये विश्वविद्यालय खड़ा है, वो हिंदुस्तान की है और यहां हिंदुस्तान का पैसा खर्च हो रहा है. फिर क्यों यहां के मूल निवासी और सामान्य छात्र वंचित रह जाते हैं.

Continues below advertisement

ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ को उसकी असली पहचान मिलनी चाहिए. यहां भोले बाबा का मंदिर और हरिदास जी की जन्मस्थली होने के कारण ये स्थान पवित्र है. ऐसे में यूनिवर्सिटी का नाम ‘हरिगढ़ यूनिवर्सिटी’ होना चाहिए, ताकि ये भारत और दुनिया में हिंदुस्तान की शान बने.

यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू करने की मांग

उन्होंने ये भी मांग की है कि यूनिवर्सिटी में SC, ST और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू हो, ताकि सच्चे मायनों में ये विश्वविद्यालय सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व कर सके. वहीं राजनीतिक गलियारों में ठाकुर रघुराज सिंह का ये बयान हलचल पैदा कर रहा है. ऐतिहासिक पहचान, सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़कर AMU का नाम बदलकर हरिगढ़ यूनिवर्सिटी करने की ये मांग अब बड़े विमर्श का विषय बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में बोले सीएम योगी- 'कर्ता के प्रति कृतज्ञता का भाव सनातन का पहला संस्कार'