अफजाल अंसारी ने अखिलेश यादव की भगत सिंह से की तुलना, अब ओम प्रकाश राजभर ने दी प्रतिक्रिया
UP News: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अखिलेश यादव की तुलना भगत सिंह से किये जाने पर योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही पूजा पाल के निष्कासन पर भी प्रतिक्रियाा दी.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अखिलेश यादव की तुलना भगत सिंह से करने पर कहा कि, "अखिलेश जी को तो आधा अंबेडकर भी लोगों ने बनाया था लेकिन अंबेडकर बनने के लिए सौ बार जन्म लेना पड़ेगा. अखिलेश की विरासत के नेता है विदेश में पड़े हैं यदि वह देश में और गदहिया गोल में पढे होते तो उन्हें कुछ ज्ञान भी आता उनका ज्ञान और अपने देश के ज्ञान में बहुत अंतर होता है."
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से बना रहा है, इसी को लेकर हमारी ड्यूटी गाजीपुर में लगाई गई है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी का विजन जो 2047 है आत्मनिर्भर देश और आत्मनिर्भर प्रदेश विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का है.
'पीएम मोदी की सोच रही है अधिक से अधिक युवाओं को दें रोजगार'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, पीएम मोदी की सोच रही है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाए और आगे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर युवाओं को और उपहार देंगे. हम लोग जब छोटे थे तो कभी नहीं सोचे थे कि हम लोग भी चाद पर जा सकते हैं. जब खेती होती थी तो लोग नहीं सोचते थे कि यह अत्याधुनिक मशीन से भी चल सकता है.
मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया
'आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बयान के आजादी मिली लेकिन जो समाधान मिलना चाहिए वह अब तक नहीं मिला.', इस पर उन्होंने कहा कि उनके सलाह की हम सराहना करते हैं, पूरी दुनिया के लोग आतंकवाद से जूझ रही है. भारत भी आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया के तमाम देशों से मिलकर बात कर रहा है और उनके सुझाव पर हम और आगे बढ़ेंगे.
'समाजवादी पार्टी को सच सुनने की आदत नहीं'
'पूजा पाल के निष्कासन पर शिवपाल यादव ने कहा है कि इनका हश्र केशव मौर्य की तरह होगा.' इस पर उन्होंने कहा कि यह पीडीए का अपमान है, यह पिछड़े दलित अल्पसंख्यक का अपमान है. जब कोई सच बोल तो सच सुनने की आदत समाजवादी पार्टी को नहीं है. पूजा पाल ने क्या बुरा बोला उन्होंने तो यही कहा कि हमारे पति के जो हत्यारे थे उनको मिट्टी में मिलने का काम किया वह योगी जी की सरकार ने किया. ऐसे में जिन्हें सच सुनने की आदत नहीं है वह तो कुछ ना कुछ करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























