UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में जीत के सभी राजनैतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. जहां उन्होंने जायस नगर पालिका और गौरीगंज नगर पालिका के बीजेपी प्रत्यशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गौरीगंज नगर पालिका के जीजीआईसी स्कूल के सामने स्थित मैरिज लान में कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के समर्थन में व्यापारियों को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मोदी योगी के राज में देश और प्रदेश के अंतिम घर तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं.


वहीं उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज अपराधी थर थर कांप रहे हैं और प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडे हावी थे और मंत्री रहते हुए मुझे बम से उड़ा दिया गया. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी, एक निजी सुरक्षाकर्मी, एक गाय और एक कुत्ते की मौत हो गई. अपराधी मतलब कुत्ता होता है, आप इनसे डरिए नहीं इनसे निपटने के लिए हमारी सरकार तैयार है. अमेठी के साथ साथ पूरे प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी बहुमत से जीत होगी. पहले चरण की वोटिंग में भारी उत्त्साह देखने को मिला है.


योगी के मंत्री नंदी ने कहा कि सपा की सरकार आती है तो दलित बस्ती में काम बंद हो जाता है और जब बसपा की सरकार आती है तो यादव बस्ती में काम बंद हो जाता है. हम सबका साथ और सबका विकास के साथ काम करते हैं. हमारी सरकार ने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं. वहीं उन्होंने स्थानीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर भी निशाना साधा और कहा सपा के कितने विधायक जेल में है जो बाप बाप चिल्ला रहे है. जिस तरह से कार्यवाही हो रही है सपा के मंत्री विधायक और सांसद जेल में है, जो भी अपराधी कानून को हाथ मे लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.


UP Politics: मायावती को लेकर ओम प्रकाश राजभर की महागठबंधन को सलाह, बताया बीजेपी को हराने का प्लान