यूपी के बलिया में बारिश और बाढ़ की वजह से गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. गंगा नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज बैरिया तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने प्रदेश 11 बाढ़ प्रभावित जिलों के जिला प्रभारी मंत्रियों को उनके जिलों में भेजा है. प्रभारी मंत्री यहां रहकर सारी तैयारियां देख रहे है. जिलों की भी मोनिटरिंग अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी है. मुख्यमंत्री सभी लोगों के साथ जुड़कर एक -एक जिलों की रिपोर्ट लेंगे. दयाशंक मिश्र ने कहा, बाढ़ से प्रभावित पीड़ित लोगों को किसी तरह का अभाव नही होने दिया जाएगा. जो भी उनकी जरूरते होंगी, जो लोग भी अपने घरों में राह रहें है उनको राशन पहुंचाया जा रहा है.
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
मंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जो काम उनके मांगने पर बाद में किया जाता था. वह काम जिला प्रशासन ने पहले ही कर लिया है. नावें गांवो में पहले ही खरीद कर दे दिया. नाव खरीद लेना एक बहुत बड़ी समझदारी थी वर्ना नाव उस समय मांगी जाती थी, जब बाढ़ का समय होता था. उस समय नाव की सबको जरूरत होती है. हर जिलों में नाव की क्राइसिस होती है. इस बार उनके पास नाव उनके पास खड़ी है सबके पास है.
राजस्व अधिकारी ने क्या?
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि, बिहार के अंतिम बॉर्डर भगवानपुर के 2 गांव नौरंगा और चक्की नौरंगा है. इस गांव की चारो तरफ 10 किलोमीटर तक बाढ़ का पानी ही पानी है. यहां की स्थिति को देखते हुए इस गांव को संवेदनशील मानते हुए 10 नावें लगी हुई है. यहां 20 घर कटे हुए है. हम लोग उनको आवास देंगे.