Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जीराबस्ती स्थित रोडवेज की कार्यशाला के जीर्णोद्धार के लिए कार्यशाला परिसर में शिलान्यास किया. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया. दयाशंकर सिंह ने अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 9 राज्यों से हमारा एमओयू  है. 9 राज्यों के पास मैं बस भेजता हूं और उनकी बसें मेरे यहां आती हैं. बाकी जो 6 राज्यों को हमने चिट्ठी भेजी है उन लोगों से भी एमओयू कर रहा हूं. 


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर जगह के लिए हम लोग आपस मे सहमति करके बसें चलाएं. मैं दो हजार नई बसें खरीद रहा हूं और वो बसें हमारे बेड़े में आ रही हैं. बहुत लंबे समय से हमारे यहां भर्तियां नहीं हुई हैं जिसकी वजह से दिक्कतें आ रही हैं. अब 93 ए.आर.एम. की भर्ती के लिए हमने मुख्यमंत्री से अनुमति प्राप्त कर ली है. उसकी भर्ती जल्दी करने वाले है. हम संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ा रहे हैं.


राहुल गांधी को लेकर दिया ये जवाब
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के ब्लैक ड्रेस डे मनाने के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह कानून राहुल गांधी का ही लाया हुआ है कि जो जनप्रतिनिधियों पर फर्जी मुकदमें चलते हैं इसके परीक्षण करने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाए, लेकिन बिल को इन्होंने नहीं माना था और उसको संसद में फाड़ने का काम किया था. तो जब दूसरे को सजा हो तो ठीक है और वो गलती करें तो उनके लिए अलग कानून थोड़े ही बनेगा ? इस देश मे एक ही कानून और एक ही नियम होगा. यह नियम राहुल गांधी पर भी लागू होगा और सामान्य आदमी पर भी लागू होगा. 


यह भी पढ़ें:-


Amethi News: प्रियंका गांधी ने मिलाया अखिलेश यादव के सुर में सुर, आरिफ और सारस की दोस्ती पर कही ये बात