UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी (Danish Ansari) ने हिंदू (Hindu) धर्म को लेकर दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया दी. दानिश अंसारी ने कहा कि  विपक्ष का यही मात्र एजेंडा है कि समाज को किस तरह से मूलभूत मुद्दों से हटाया जाए. आज हमारा देश और समाज विकास की बात सुनना पसंद करता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार यह हमारे मुद्दे हैं. निश्चित तौर पर देश की मोदी सरकार (Modi Government), यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) समाज के मुद्दों को हल करने के लिए काम करके, विकास की तरफ आगे बढ़ा रही है. विपक्ष ने हमेशा समाज को जाति-धर्म में बांटने का काम किया है.


एक दूसरे सवाल के जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि आज जिस तरह से जी20 सम्मेलन हो रहा है. पूरे विश्व के सामने हमारे भारत की नई तस्वीर दिखी है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में निश्चित तौर पर भारत के नेतृत्व क्षमताओं को हम पूरे विश्व के सामने दिखा रहे हैं. आज पूरे विश्व में हमारे भारत का ढंका बजा है. भारत अर्थव्यवस्था के सेक्टर से लेकर सामाजिक सेक्टर में तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है.


दानिश अंसारी ने वितरित की ट्राई साइकिल


दूसरी तरफ एमएलसी अजीत सिंह की 19वीं पुण्यतिथि शहर के एक रिसॉर्ट में उनकी पत्नी और उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की ओर से मनाई गई. एमएलसी को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह , राज्यमंत्री दानिश अंसारी, राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा बीजेपी और दूसरे दलों के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. एमएलसी के पुण्यतिथि के मौके पर 21 दिव्यांगों को राज्यमंत्री दानिश अंसारी और दिनेश प्रताप सिंह ने शशांक शेखर सिंह की मौजूदगी में ट्राई साइकिल वितरित की. इसके अलावा मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान किया गया. वहीं 101 युवकों ने रक्तदान कर महादान किया.


ये भी पढ़ें- Banke Bihari Temple Land Case: बांके बिहारी मंदिर की जमीन विवाद मामले में HC पेश किए गए रिकॉर्ड, बुधवार को फिर होगी सुनवाई