Meerut News: मेरठ में साइबर ठगों ने एक ऐसे युवक को निशाना बनाया, जो अपने लिए शादी डॉट कॉम पर दुल्हनियां ढूढ रहा था. दुल्हनिया तो नहीं मिली, लेकिन हां युवा व्यापारी के साथ लाखों की ठगी जरूर हो गई. इस कारोबारी से महिला ने चैटिंग शुरू की और फिर उसे फॉरन ट्रेडिंग के नाम पर जाल में फंसा लिया.

ये सिलसिला जितना आगे बढ़ा फ्राड उतना ही बड़ा हुआ. कच्चे लालच में अपने खून पसीने की लाखों की कमाई इस युवा कारोबारी ने गंवा दी. यानि आप किसी भी साइट से अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूढ़ रहें हैं तो सावधान हो जाएं.

तीन महीने में ठगे 44 लाख चैटिंग का सिलसिला तीन महीने में 44 लाख की ठगी पर पहुंच गया. मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके के रहने वाले शिवम मित्तल का लालकुर्ती में साड़ी और कपड़ों का शोरूम है. शिवम मित्तल ने अपनी शादी के लिए मेरठ डॉट कॉम से दुल्हनिया तलाशनी शुरू कर दी और यहीं से वो ठगों के मायाजल में फंसते चले गए.

शिवम को नहीं मालूम था कि उन्होंने शादी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा बनाकर जिस लड़की के साथ चैटिंग शुरू की है वो ठग गिरोह की सदस्य है. चैटिंग का सिलसिला आगे बढ़ता चला गया और लड़की ने डार्विनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी का एक लिंक शिवम को शेयर किया और उसी के सहारे उसे ठगी के जाल में फंसाया गया. शिवम को समझ में ही नहीं आया कि उनके साथ धोखा हो रहा है, लेकिन जब तक शिवम को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

अलग-अलग खातों में जमा कराए रूपयेशादी डॉट कॉम से जिस लड़की से व्यापारी शिवम मित्तल की चैटिंग शुरू हुई उसने शिवम को बताया कि डार्विनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी में शेयर मार्केट ट्रेडर है और यदि शिवम उनकी कंपनी में पैसा इनवेस्ट करता है तो कुछ ही महीने में रकम दोगुनी और तीन गुना हो जाएगी. इस पर शिवम में कुछ पैसे एकाउंट में जमा कर दिए तो शिवम को अच्छा प्रॉफिट मिला.

बस यही प्रॉफिट शिवम में लिए घातक साबित होने वाला था. शिव में 24 अलग-अलग खातों में करीब 44 लाख रूपया जमा करा दिया. शिवम बेहद खुश था कि जल्द ही उसकी रकम तीन गुणा हो जाएगी, लेकिन शिवम इस बात से अंजान था कि उसके साथ जो भी हुआ वो फॉरन ट्रेडिंग पर धोखे के सिवाय कुछ और नहीं था. शिवम से 44 लाख रूपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए गए थे. फिर शिवम को बताया गया कि उसकी रकम बढ़कर अब सवा करोड़ रूपये हो गई है. ये बात सुनते ही शिवम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शिवम ने जब सवा करोड मांगा तो उसे बताया गया कि सरकार को टैक्स जाना है और 20 लाख रूपया और जमा करना पड़ेगा. 

शक होने पर पिता को बताई पूरी बाततो शिवम को कुछ शक हुआ, उसने अपने पिता विष्णु मित्तल को ये बात बताई, तो उन्होंने बात की तो भी यहीं कहा गया. उन्हें स्क्रीन पर प्रॉफिट दिखा गया गया, उन्होंने डार्विनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी पर डिटेल चेक की तो भी सवा करोड की रकम दिखाई गई, लेकिन जब उन्हें पैसा नहीं दिया गया तो वो पुलिस के पास पहुंच गए. शिवम के पिता विष्णु कुमारमित्तल का कहना है कि खून पसीने की कमाई चली गई, कच्चे लालच में 44 लाख गंवा दिए. अब पुलिस से मदद मांगी है कि उनकी रकम वापिस आ जाए.

मामला बेहद गंभीर है और 44 लाख रूपये की ठगी से जुड़ा है. शिकायती पत्र मिलते ही साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर डाली है. एसपी क्राइम मेरठ अवनीश कुमार का कहना है कि 44 लाख की ठगी का मामला सामने आया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कौन सा गिरोह है, कहां का गिरोह है और किस किस को निशाना बनाया उसकी भी जांच की जा रही है.