Saifai News: डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सैफई (Saifai) ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा करके वोट मांगे. महिलाएं और बुजुर्गों को नेताजी को श्रद्धांजलि के नाम पर मतदान करने की अपील की. सैफई इलाके में शिवपाल यादव के बेटे आदित्य भी भाभी डिंपल के साथ लगातार प्रचार कर रहे हैं. मैनपुरी उप चुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने सैफई ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं करके बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए नेताजी के नाम पर वोट मांगे. उन्होंने लोगों से नेताजी को श्रद्धांजलि स्वरूप उन्हें वोट देने की अपील करते हुए 5 दिसंबर को साइकिल का बटन दबाने का आव्हान किया.
सैफई में वोट मांगने की जरूरत क्यों पड़ी
डिंपल से जब संवाददाताओं ने पूछा कि सैफई आपका गांव है फिर भी आपको यहां वोट मांगने की जरूरत क्यों पड़ी, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा परिवार के बीच में क्या न आया जाए. उन्होंने कहा कि आप ही बताइए यह हमारा परिवार है, इसलिए हम लोग आए हैं. हम लोग चाहते हैं और हम लोगों को आगाह कर रहे हैं कि प्रशासन सख्ती करेगा. डिंपल यादव ने कहा कि हमें एक बुजुर्ग मिले, उन्होंने कहा है यह चुनाव सरकार लड़ रही है. डिंपल ने कहा कि मैं यहां के लोगों से यह बोल रही हूं, निवेदन करने आई हूं कि एक भी वोट कम ना हो.
ये चुनाव मेरा नहीं नेताजी का चुनाव
डिंपल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने एक सामान्य तौर पर सभी लोगों से नेताजी के नाम पर वोट करने की अपील की है. मैनपुरी का उपचुनाव पहली बार ऐसा है कि हमारे बीच में नेताजी नहीं है यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है, यह सैफई ब्लॉक नेताजी मुलायम सिंह यादव का परिवार है . यहां सभी के हृदय में नेताजी समाए हुए हैं. मैनपुरी का उपचुनाव समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है. अब आपका हमारा यह दायित्व बनता है कि एक भी वोट कम ना हो.
मुझे जिताकर नेताजी को दें सच्ची श्रद्धांजलि
डिंपल ने कहा कि जिनके परिवार के लोग बाहर हैं वे उन्हें बुलाएं और वोट डलवाएं. आप सभी नेताजी का परिवार हैं. डिंपल यादव ने लोगों से अपील की कि आने वाली 5 तारीख को साइकिल का बटन दबाना है, इतिहास रचना है और नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करना है. डिंपल ने कहा कि मैं आप सभी की बहू हूं, मुझे लगता है कि इस बार के चुनाव परिणाम में इतिहास रचने का काम सैफई ब्लॉक करेगा.
डिंपल ने गिनाए सपा सरकार के काम
दूसरे संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार के कार्य गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार में मुफ्त दवाई, मुफ्त शिक्षा मिली. उन्होंने कहा कि आप सभी के गांव में बच्चों को लैपटॉप दिए गए थे. किसी न किसी गांव में पेंशन पहुंची होगी. समाजवादी पार्टी नेताजी के सिद्धांतों पर चली है. उन्होंने कहा कि नेताजी का नाम बहुत बड़ा है. नेताजी एक पत्थर की लकीर हैं, जो बच्चे यहां आए हुए हैं मैं उनसे विशेष तौर से अनुरोध करती हूं कि अपने माता-पिता को बोलिएगा कि साइकिल का बटन दबाएं.
यह भी पढ़ें: