महोबा जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव निवासी 70 वर्षीय सुंदर लाल गांव के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे. फिलहाल शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें सामान्य दिनों की तरह परिवार को उम्मीद थी कि वह मछली पकड़कर घर लौट आएंगे, लेकिन उनके न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. बुजुर्ग की तालाब में डूबकर हुई मौत से परिवार में कोहरम मचा है. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है और परिजनों को ढांढस बंधाया है.
तालाब पर मिले मृतक के कपड़े
बताया गया कि परिजन उनकी तलाश में तालाब किनारे पहुंचे तो वहां सुंदर लाल के कपड़े रखे मिले. इसके बाद शक गहराया और ग्रामीणों की मदद से नाव द्वारा तालाब में खोजबीन शुरू की गई. खोज के दौरान अचानक पानी की सतह पर सुंदर लाल का शव उतराता हुआ दिखाई दिया.
यह दृश्य देखकर परिवारजन और ग्रामीण सन्न रह गए. परिजनों की चीख-पुकार से मौके पर हृदयविदारक माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले पर अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी. गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सुंदर लाल मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और अक्सर तालाब में मछली पकड़ने जाया करते थे.
लेकिन इस बार उनकी यह आदत जानलेवा साबित हुई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है और परिजनों को ढांढस बंधाया है.
इस दर्दनाक हादसे ने गांव के लोगों को गमगीन कर दिया है और सभी लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं. 70 वर्षीय सुंदर लाल की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.