UP News: महोबा में एक युवती ने छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. युवती की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोपी को बचाने का भी गंभीर आरोप लगाया है. अब इस मामले को एएसपी ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं साथ ही थाना प्रभारी की लापरवाही को लेकर भी जांच की बात कही है.

Continues below advertisement

यह पूरा मामला महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़िया का है. पीड़िता का पिता लेखराज बताता है कि बीती 22 दिसंबर को जब उसकी 21 वर्षीय पुत्री सुनीता कचरा डालने के लिए घर से गई थी तो तभी गांव के ही रहने वाले उदयभान ने रास्ता रोककर अश्लील हरकरें की और जबरन कोर्ट मैरिज के लिए धमकाने लगा. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई. आरोप है कि जब इसका उलाहना देने युवती का पिता आरोपी के घर गया तो उसके साथ आरोपी के परिजनों ने गाली गलौच कर जमकर अभद्रता की और धमकाया.

आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी आये दिन युवती को राह चलते छेड़ने से बाज नहीं आ रहा था. पीड़िता और उसके पिता ने आरोपी की इस करतूत की शिकायत महोबकंठ थाना में करने के साथ साथ उच्चाधिकारियों से भी की लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. युवती के साथ हुई छेड़खानी के मामले में तकरीबन एक माह का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिता का आरोप है कि इस बात से वह सदमें में थी और उसने बीते रोज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Continues below advertisement

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. मृतिका के पिता लेखराज और परिजनों का आरोप है कि उसकी पुत्री के साथ आए दिन छेड़खानी हो रही थी और इस मामले में शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी जबकि उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया था मगर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी के चलते उसकी पुत्री ने यह कदम उठा लिया और उसकी मौत हो गई यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज उसकी पुत्री जिंदा होती.

इसे भी पढ़ें :

UP Election 2022: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे ने की अयाेध्या से विनय कटियार को टिकट देने की मांग, जानिए क्यों

UP Election 2022 : शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी ने दिया टिकट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव के चाचा