महोबा जनपद के सहकारी खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. खाद वितरण में लगातार हो रही देरी और कर्मचारियों की मनमानी से नाराज किसानों ने पहले केंद्र का ताला तोड़ने की कोशिश की, इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी को दौड़ाकर पीट दिया.

यही नहीं, हालात काबू करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी किसानों की धक्कामुक्की हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराते हुए अधिकारियों की मौजूदगी में लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराया.

पूरे मामले पर एक नजर

आपको बता दें कि मामला कुलपहाड़ तहसील के पीसीएफ खाद बिक्री केंद्र जैतपुर का है. जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने केंद्र पर पहुंचे थे. कई घंटे इंतजार के बाद भी खाद न मिलने पर किसानों का धैर्य टूट गया. जब बिक्री केंद्र की शटर बंद कर दी गई तो भीड़ भड़क उठी और वहां मौजूद कर्मचारी रामस्वरूप को दौड़ाकर मारपीट कर दी.

 देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और केंद्र परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बाद में एसडीएम की मौजूदगी में किसानों को लाइन में लगवाकर खाद का वितरण कराया गया. 

केंद्र प्रभारी ने दी यह जानकारी

पीसीएफ जैतपुर केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्र से 56 गांवों के किसानों को खाद बांटी जानी है, जिसके कारण भीड़ बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि किसानों को धैर्य रखना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. इस मामले में कर्मचारी ने थाने में तहरीर भी दी है.

वहीं किसानों का आरोप है कि खाद समय से उपलब्ध नहीं कराई जा रही और कर्मचारी जानबूझकर मनमानी कर रहे हैं. किसान अवधेश ने बताया कि 10 बीघा खेत के लिए पांच बोरी खाद चाहिए, लेकिन दो दिन से खाद नहीं मिल रही है.

किसानों का क्या कहना है?

किसान रविंद्र कुमार ने कहा कि सुबह 6 बजे से भूखा लाइन में लगे हैं, फिर भी खाद नहीं मिली. इसी तरह हरवंश और सुरेश मिश्रा ने भी शिकायत की और कहा कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद अचानक दुकान की शटर बंद कर दी गई और कर्मचारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

किसानों का कहना है कि सीजन में समय पर खाद न मिलने से फसल पर बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी गंभीर नहीं हैं. इस पूरे मामले ने सहकारी खाद बिक्री केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन अब जांच की बात कर रहा है.