रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बहनों को विशेष तोहफा देते हुए तीन दिन तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है. यह योजना 8 अगस्त से 10 अगस्त तक लागू की गई है. सरकार की इस पहल से न सिर्फ महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, बल्कि त्योहार की खुशियों में भी इज़ाफा हुआ है.
महोबा जिले में इस योजना का व्यापक असर देखा जा रहा है. जैसे ही रोडवेज बस स्टेशन पर कोई बस आती है, महिला यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. महज कुछ ही मिनटों में बसें महिलाओं से भर जाती हैं.
सीएम योगी की पहल से महिलाओं में खुशी
इस पहल से महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि फ्री यात्रा सुविधा से उन्हें सफर का खर्च नहीं उठाना पड़ रहा, जिससे वे अब वही पैसे राखी, मिठाई और उपहार खरीदने में इस्तेमाल कर रही हैं.
नाजिया, संध्या, रुखसाना, हसीना, पुष्पा, रुबीना और हेमलता जैसी महिलाओं ने सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन्हें भाइयों के पास पहुंचना आसान हुआ है. खास बात यह है कि यह योजना सभी धर्मों की महिलाओं के लिए लागू है, जिससे सामाजिक समरसता का भी संदेश मिल रहा है.
महोबा डिपो के एआरएम ने क्या कहा?
महोबा डिपो के एआरएम डी. के. चौबे ने जानकारी दी कि रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न रूटों पर कुल 90 बसें चलाई जा रही हैं. इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की महिलाएं भी उठा रही हैं. सरकार की इस व्यापक योजना से हजारों महिलाओं को अपने भाइयों के पास जाने का अवसर मिल रहा है.
मुस्लिम महिलाओं ने भी इस योजना की सराहना की है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन जैसे पर्व पर महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. यह पहल महिलाओं के प्रति सरकार के सम्मान और संवेदनशीलता को दर्शाती है.
इस वर्ष तीन दिन की फ्री बस सेवा ने पिछले वर्षों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा सुविधा दी है, जिससे वे पूरे उत्साह के साथ पर्व मना रही हैं. यह योजना मुख्यमंत्री की बहनों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बनकर सामने आई है.