खुशखबरी: महोबा डिपो को मिलीं 7 नई बसें, MLC और MLA ने बसों को दिखाई हरी झंडी
Mahoba News: यूपी के महोबा डिपो को एक बड़ी सौगात मिली है. डिपो को सात नई बसें मिली हैं जिससे ग्रामीण यात्रियों को लाभ मिलेगा. वहीं MLC और विधायक ने बसों को हरी झंडी दिखाई है.

महोबा में ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोबा डिपो को सात नई बसें प्राप्त हुई हैं. इन बसों में एक अनुबंधित बस भी शामिल है. गुरुवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और विधायक राकेश गोस्वामी ने औपचारिक रूप से रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बेहतर बनाने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि नई बसों में से छह बसें सीधे ग्रामीण मार्गों पर संचालित होंगी.
जिन्हें एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने फीता काट हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. उन्होंने ने कहा कि दूरस्थ गांवों और कस्बों को जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीण यात्रियों को अब अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
महोबा डिपो में अब हो गईं इतनी बसें
नई बसों के शामिल होने के साथ ही महोबा डिपो में अब कुल 135 बसें हो गई हैं, जिनमें 15 अनुबंधित बसें भी शामिल हैं. यह बढ़ोतरी डिपो की परिवहन क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर विकल्प प्रदान करेगी.
बसों के शुभारंभ के मौके पर मौजूद ग्रामीण यात्रियों राजेंद्र , केशव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की. उनका कहना था कि अब गांवों से शहर तक आना-जाना आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी. पहले जहां ग्रामीण क्षेत्रों से शहर तक पहुंचने में कठिनाई होती थी, डग्गामार वाहनों के भरोसे जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ती थी. वहीं अब नई बसों की नियमित सेवाओं के चलते राहत मिलेगी.
डिपो के एआरएम ने दी यह जानकारी
डिपो के एआरएम डीके चौबे ने जानकारी दी कि इन नई बसों का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता सुधारना है. प्रशासन का प्रयास है कि महोबा डिपो के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीण मार्गों पर नियमित और सुरक्षित सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द महोबा डिपो को एसी बसें भी मिलने वाली हैं, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
बहरहाल, नई बसों की सौगात से जहां ग्रामीण यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी, वहीं महोबा डिपो की सेवा क्षमता और दायरे में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. यह पहल ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ ही स्थानीय लोगों के जीवन को और आसान बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















