उत्तर प्रदेश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज (8 अगस्त) भी राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आज लखनऊ में कक्षा एक से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. इसे लेकर संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है. डीएम ने आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ के डीएम विशाख जी ने आज जनपद में अधिक वर्षा एवं मौसम खराब के अलर्ट को देखते हुए सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों के प्राइमरी स्कूलों से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और आदेशों का कड़ाई पालन करने को कहा है.
लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल बंद
डीएम दफ्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से खारे मौसम एवं अति वृष्टि से जलभराव और मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के प्री प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त निजी विद्यालय 8 अगस्त को बंद रहेंगे.
राजधानी में गुरुवार देर रात शाम से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल होता है, जिसे देखते हुए ये आदेश दिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी सीतापुर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं बारिश की वजह से प्रदेश की नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. आज दिनभर रुक-रुक बारिश का अनुमान जताया गया है.
UP: सीएम योगी की जबरा फैन, लखनऊ की युवती ने बांह पर बनवाया उनका टैटू, लिखा- 'माननीय प्रधानमंत्री'