लखनऊ के मोहान रोड पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. यहां के किसान विरोध कर रहे हैं और लखनऊ विकास प्राधिकरण की वरुण विहार योजना के मुआवजे को लेकर किसान नाराज हैं.
मोहान रोड पर किसान प्रदर्शन जारी है ये विरोध यही स्थित एक ढाबे से शुरू हुआ आरोप है कि बिना नोटिस के इसे सील कर दिया गया और कार्रवाई का कारण इस क्षेत्र की एलडीए योजना का विरोध बताया जा रहा है. किसान नेता रिशु यादव की माने तो विरोध मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा.
एलडीए वरुण विहार योजना है प्रदर्शन की वजह
बता दें कि आगरा एक्सप्रेस-वे के किनारे एलडीए वरुण विहार योजना लेकर आगे आया. यहां के भलिया आदमपुर इंडवारा बहरु जलियमऊ सहित कुल ग्यारह गांवों की 5610 एकड़ भूमि को विकसित करने की योजना है लेकिन इस गांव के किसान इसका विरोध कर रहे हैं.
तीन लाख से अधिक लोगो की आवासीय सुविधा के लिए डेवलपमेंट करने का विचार लाने वाले एलडीए को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस धरने को समर्थन देने पहुंचे और इनकी आवाज उठाने का आश्वासन दिया.
एलडीए अधिकारियों ने शादी चुप्पी
इस मामले पर एलडीए अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है किसान समान सर्किल रेट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और एलडीए नियमों के पालन का आश्वासन दे रहा है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र को डीएम सर्किल रेट का चारगुना मिलेगा लेकिन राजस्व विभाग ने जो रेट तय किया है.
वहीं एक लेटर जो कि ढाबा सील करने से पहले नोटिस के तौर पर दिया गया है ये भी वायरल हो रहा है. किसान धरने पर है और अपनी मांग पर अड़ा हुआ है गांव से लेकर सड़क तक आक्रोश व्याप्त है उम्मीद है अधिकारी तंत्र जल्द ही इस पर जरूर ध्यान देगा.