UP Lok Sabha Elections 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज उनके लिए वोट मांगने गोंडा पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने करण भूषण सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 से पहले 2017 से पहले आपने उत्तर प्रदेश और देश देखा है. भ्रष्टाचार होता था, बहन बेटियां घर से निकल नहीं पाती थीं, अब सब सुरक्षित हैं. वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए की तरफ से किए गए मारपीट को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह लोग क्या बोलेंगे, कब बोलेंगे, यह गुंडागर्दी को शह भी देते हैं और उनके शासन में भी गुंडागर्दी होता है. महिला के ऊपर जो अन्याय हुआ है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुंडागर्दी है इन लोगों पर कानून की कार्रवाई होनी चाहिए और बिल्कुल करवाई किया जाएगा.


कांग्रेस पर साधा निशाना 


कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए देव सिंह ने कहा कि साल 2014 से पहले शंकराचार्य की गिरफ्तारी, रामसेतु नहीं है, भ्रष्टाचार चल रहा था, देश के अंदर सोनिया के शासनकाल में देश में लूट घसोट और शंकराचार्य की गिरफ्तारी होती थी और उत्तर प्रदेश राज्य में 2017 से पहले 5:00 के बाद कोई निकाल नहीं पता था. गुंडागर्दी, व्याप्ति भ्रष्टाचार था. गांव में लाइट नहीं थी. मैं कह सकता हूं तरबगंज में रात को बेटी सोने का जेवर पहन कर लखनऊ जा सकती हैं और सम्मान के साथ सुरक्षित गोंडा वापस लौट के आ सकती हैं.


कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने पीओके का जिक्र करते हुए कहा कि देश में जब कमल खिलेगा और हम लोग 400 के पर होंगे तो पीओके भारत में आ जाएगा.


ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से कटी महिला की गर्दन, अस्पताल में कराया गया भर्ती