Lok Sabha Elections 2024 UP: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा सीट से मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अब साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने ताल ठोकते हुए कहा कि बागपत से वह आराम से सीट जीत सकते हैं. इसको लेकर आज उन्होंने ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर राय मशविरा किया है. उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को वह बागपत सीट पर नामांकन करने जा रहे हैं. उधर, मनोज चौधरी पहले से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.


समाजवादी पार्टी ने 20 मार्च को बागपत लोकसभा सीट पर मनोज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया था तो पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्हें बीजेपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान के सामने कमजोर बताते हुए दूसरा प्रत्याशी उतारने की मांग की और लखनऊ में डेरा डाल लिया. उधर, आरएलडी और बीजेपी गठबंधन के सामने इस सीट पर पहले से ही ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग उठ रही थी.


बागपत लोकसभा सीट से अमरपाल शर्मा ने ठोका ताल


इसी बीच साहिबाबाद से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भी बागपत लोकसभा सीट पर टिकट पाने के लिए लखनऊ पहुंच गए और अखिलेश यादव से बागपत लोकसभा सीट पर टिकट देने की मांग करते हुए कहा कि वह ब्राह्मण समाज की लगभग एक लाख और मुस्लिमों की साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों के साथ दूसरी बिरादरियों की वोट भी लेंगे. पार्टी हाईकमान की ओर से इशारा मिलते ही अमरपाल शर्मा आज बागपत पहुंचे और ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया.


''तीन को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे''


अमरपाल शर्मा ने कहा, "देखिए बागपत लोकसभा सीट से सपा और कांग्रेस गठबंधन से हम चुनाव लड़ रहे हैं और उसी के तहत आज मेरे समाज ने मुझे बागपत में बुलाया है. सभी लोग इसमें एकत्रित हुए हैं और इनका कहना है कि हम लोग यहां से चुनाव जीतना चाहते हैं. उसी के लिए मैं इनका और सर्व समाज का धन्यवाद करता हूं और चुनाव अच्छा निकालेंगे. जहां तक दूसरे व्यक्ति की बात करते हैं तो इसमें मैं दूसरे व्यक्ति काे कैसे मना कर सकता हूं. सभी आजाद हैं और टिकट मांगने का सबका अधिकार है. तीन अप्रैल को नामांकन करेंगे. चुनाव महंगाई, भाईचारा, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे को लेकर होगा.'


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: 'समय आएगा तो आप...', मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होते ही फूट-फूट कर रोने लगा भाई अफजाल अंसारी