UP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर मशहूर सिंगर पवन सिंह को उतारा है, लेकिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के डेप्युटी लीडर प्रमोद तिवारी ने भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार करने पर बीजेपी पर तंज कसा है.


प्रमोद तिवारी ने कहा है कि पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर, फिर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और अब भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इंकार के बाद यह साफ हो गया है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उनके मुताबिक कोई भी जहाज जब डूबने लगता है तो उस पर सवार लोग कूद-कूद कर भागने लगते हैं.


प्रमोद तिवारी ने कसा बीजेपी पर तंज


प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी के साथ भी इन दिनों ऐसा ही है. जनता के बीच उसकी छवि बेहद खराब है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक को इस बात का एहसास हो चुका है कि बीजेपी का इस चुनाव में बुरा हाल होने वाला है. उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए लोग चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं. उनके मुताबिक बीजेपी नेताओं का चुनाव लड़ने से इंकार करना लोकसभा चुनाव में विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बनेगा.


प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस की पहली सूची भी जल्द ही जारी होगी. कांग्रेस पार्टी बीजेपी समेत दूसरे विपक्षी उम्मीदवारों के प्रत्याशियों को देखने के बाद ही अपने उम्मीदवार फाइनल करेगी. उनके मुताबिक यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. कुछ अन्य छोटे दलों से भी बातचीत चल रही है. जल्द ही उसे पर भी फैसला हो जाएगा. प्रमोद तिवारी के मुताबिक गांधी परिवार के सदस्य चुनाव लड़ेंगे या नहीं और अगर लड़ेंगे तो वह सीट कौन सी होगी, इस पर परिवार के सदस्य खुद ही फैसला लेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में 70 के दशक के बाद ठोका कई दिग्गजों ने ताल, ये नेता 3-3 बार जीत चुके हैं चुनाव, अब PM की बारी