UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार (6 अप्रैल) को सहारनपुर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव प्रचार किया और जनता को संबोधित किया. बीजेपी ने सहारनपुर सीट से राघव लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है. सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबित करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का नेतृत्व हमारे पास है. 


सहारनपुर में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज हमें वोट जाति के आधार पर नहीं, संप्रदाय के आधार पर नहीं, तुष्टीकरण के आधार पर नहीं, धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकसित भारत के संकल्प के लिए आने वाले पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व हमारे पास है. हम उनकी नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देखेंगे. इस विश्वास के साथ 2024 चुनाव में पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार फिर मोदी सरकार. 






सहारनपुर में गरजे सीएम योगी 


लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता और मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में आज शनिवार को सीएम योगी और देश के पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंचे हैं. जहां सीएम योगी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद लगातार देश के अंदर परिवर्तन हुए हैं.उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके, आने वाली पीढ़ी का हम भविष्य आगे बढ़ा सके, इसके लिए हमारे पास एक करिश्माई नेतृत्व के रूप में पीएम मोदी हैं. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता चुनावी प्रचार अभियान में लग चुके हैं. साथ ही चुनाव प्रचार के जरिए जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और जनता से लगातार संपर्क कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से अलग अलग जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां पार्टी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं और जनता से संपर्क कर रहे हैं. सरकार के कामों गिनवा रहे हैं और विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में आज सीएम योगी ने सहारनपुर से बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में जनता से वोट मांगा और जनता के सामने अपनी बात रखी.   


ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का अमरोहा में जबरदस्त विरोध, गाड़ी पर चढ़कर लोगों ने किया हंगामा