✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

'अखिलेश जी अच्छे नेता हैं....', चंद्रशेखर आजाद ने किसके लिए बोला इन्हें दिन में तारे दिख जाते

एबीपी लाइव   |  Ankul   |  08 Jun 2024 05:53 PM (IST)

UP News: यूपी की नगीना सीट से नवनिर्वाचित सांसद और आसपा अध्यक्ष ने जीत को लेकर जनता का धन्यवाद दिया है. साथ ही सपा के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी.

नगीना नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद

UP Lok Sabha Election Result 2024: देश भर में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है.  80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37, भारतीय जनता पार्टी ने 33, कांग्रेस ने 6, रालोद ने 2, आसपा ने 1 और अपना दल 1 सीट जीती हैं. वहीं यूपी में निर्दलीय प्रत्याशियों का खाता भी नहीं खुला है. नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर आजाद जीत दर्ज की है. वहीं जीतने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, उन्होंने इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त दी है.

एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में चंद्रशेखर आजाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कहा कि, अखिलेश यादव एक अच्छे नेता हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, ये कमाल सिर्फ अखिलेश यादव ने अकेले नहीं किया है एक गठबंधन था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दो सीटों पर चुनाव लड़े हैं. डुमरियागंज में हमें 80 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. आगे कहा कि मैं अगर सभी सीटों पर प्रत्याशी लड़ा देता तो इनकों दिन में तारे दिख जाते. अगर मैं देश के प्रति ईमानदार नहीं दिखाता तो ये सारी सीटें भाजपा जीतती. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आसपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहिये. 

किस दल को देंगे समर्थन? एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों मे से किसी एक में जाने के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, अगर आप किसी दलित बच्चे का, आदिवासी बच्चे का, किसी भी कॉलेज- यूनिवर्सिटी में जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर शोषण होगा तो आदिवासी समाज पार्टी उनके लड़ेगी. अगर किसी सरकारी कर्मचारी का दफ्तर में धर्म-जाति के आधार के शोषण करेगा तो उसको चंद्रशेखर आजाद से मुकाबला करना पड़ेगा. नगीना सीट पर जीत को लेकर कहा कि खाली दलित - मुसलमानों ने मुझे वोट नहीं किया बल्कि सभी जातियों ने मुझे वोट किया है. अपनी क्षमता से बढ़कर किसानों और मजदूरों ने मुझे वोट किया है. दलित-मुसलमान का आशीर्वाद मुझपर शुरू से बना रहा है.  

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय नगीना क्षेत्र की जनता पार्टी पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर और कांशीराम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, अगर संविधान न होता तो आज मेरे जैसा प्राइमरी स्कूल के मास्टर का बेटा सांसद नहीं बन पाता. एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल होने जवाब में कहा कि न मुझे इंडिया ने मदद की और न ही एनडीए ने मदद की है. आपको बता दें नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद ने 151473 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के ओम कुमार को हराया है.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा सरकार की नाकामी', NEET UG गड़बड़ी मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

Published at: 08 Jun 2024 05:53 PM (IST)
Tags: Chandra Shekhar Aazad UP News Lucknow News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 'अखिलेश जी अच्छे नेता हैं....', चंद्रशेखर आजाद ने किसके लिए बोला इन्हें दिन में तारे दिख जाते
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.