Agra News: आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को लेकर भाजपा विधायक के बेटे के बगावती तेवर नजर आ रहे हैं. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिस पर अब भाजपा विधायक के बेटे ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं और कहा कि मैं जनता के सुख-दुख में साथ रहता हूं तो मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता. 


आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को फिर से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है जिसको लेकर फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने ताल ठोक दी है. भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव को लेकर आज पंचायत की. 


सांसद राजकुमार चाहर पर खड़े किए सवाल
भाजपा विधायक के बेटे ने स्थानीय लोगों के साथ पंचायत की है और लोकसभा टिकट न मिलने पर लोगों की राय मांगी है कि जब मैं लगातार जनता के सुख-दुख में बीच में रहता हूं जनता से मिलता-जुलता रहता हूं तो फिर मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया. अब पंचायत तय करेगी कि निर्दलीय चुनाव लड़ना है या किसी अन्य दल के साथ इसका फैसला पंचायत के ऊपर छोड़ दिया है.


 



बीजेपी विधायक के बेटे ने की महापंचायत


भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने पंचायत कर ऐलान किया है कि मैं जनता के बीच में रहता हूं जबकि जो यहां से सांसद हैं और भाजपा प्रत्याशी हैं देख लो जरा उन्होंने कितने काम किए हैं , उनके द्वारा क्या-क्या किया गया है और जनता के बीच में कितना रहते हैं, जनता के बीच में उनको कितना पसंद किया जाता है या बुलाया जाता है, मैं लगातार जनता के सुख-दुख में साथ रहता हूं तो फिर मुझे मौका क्यों नहीं दिया गया.


उन्होंने कहा कि, पंचायत कर हम फैसला लेंगे कि हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी दल के साथ इसको लेकर महापंचायत का आव्हान किया गया है, आने वाले दिनों में महापंचायत कर निर्णय लिया जाएगा. भाजपा विधायक के बेटे के बगावती तेवर से राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है. अब देखना होगा कि भाजपा विधायक के बेटे के बगावती तेवर आखिर कहां तक पहुंचाते हैं.


ये भी पढ़ें: Madarasa In UP: यूपी में बंद हो जाएंगे 13,000 मदरसे? SIT ने की सिफारिश, रिपोर्ट में दावा- खाड़ी देशों से है कनेक्शन