लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम है. हालांकि यूपी के कई फायरब्रांड नेताओं का नाम नहीं है.इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम मोहन यादव, सीएम भजन लाल शर्मा, सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल नहीं है.


हालांकि इस लिस्ट में वरुण गांधी, मेनका गांधी, बृजभूषण शरण सिंह ,सरीखे फायरब्रांड नेताओं क नाम शामिल नहीं है.  लिस्ट में योगी सरकार के 12 मंत्रियों का भी नाम शामिल है.


Lok Sabha Election 2024: आजम खान को मनाने के लिए सीतापुर जा रहे हैं चाचा शिवपाल? अखिलेश यादव से नहीं संभली बात!


इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, यूपी बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपला, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियाम, लक्ष्मीकांत बाजपेयी,  धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर और चौधरी लक्ष्मी नारायण का नाम शामिल है.


यूपी के स्टार प्रचारकों में सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्या, हेमा मालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, दानिश आजाद, जसवंत सैनी, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिसोदिया और दुर्विजय सिंह शाक्य का भी नाम शामिल है. यूपी में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. पहला वोट 19 अप्रैल को पडे़गा और आखिरी मतदान 1 जून को होगा.


सीएम योगी का दौरा 27 मार्च से शुरू
उधर, सीएम योगी 27 मार्च को मथुरा से अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. उसके बाद उसी दिन मेरठ और गाजियाबाद का दौरा करेंगे. 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


सीएम योगी के कार्यक्रम में 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करना शामिल है. इसके बाद वह 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर में कार्यक्रम में शामिल होंगे.


यह अभियान 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगा. मुख्यमंत्री 27 मार्च से 31 मार्च तक चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 15 जिलों को कवर करेंगे.


सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलनों में बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे और पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे.


भाजपा के मीडिया सेल के प्रमुख मनीष दीक्षित ने कहा, ''प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में तीन सम्मेलन करने वाले हैं. यह मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान की शुरुआत है जहां वह बैठकें करेंगे और अगले चरण में वह रैलियां करेंगे."