Lok Sabha Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले तीन चरणों में 26 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके अलावा चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. इसमें समाजवादी पार्टी का गढ़ भी शामिल है.  चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर ,अकबरपुर और बहराइच में मतदान होंगे. चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे. इसके अलावा 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. इसके अलावा 29 अप्रैल तक  नामांकन वापस लिया जा सकता है. वहीं 13 मई को मतदान होगा. 

आईए हम आपको बताते हैं कि बाकी की सीटों पर कब मतदान होगा

फेज-1 में 19 अप्रैल को 8 सीटों पर मतदान होगा. यहां देखें लिस्ट

सहारनपुरकैरानामुजफ्फरनगरबिजनौरनगीनामुरादाबादरामपुरपीलीभीत

Lok Sabha Election 2024 Dates: यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग

फेज-2 में 26 अप्रैल को 8 सीटो पर वोटिंग होगीयअमरोहामेरठबागपतगाजियाबादगौतमबुद्धनगरबुलंदशहरअलिगढ़मथुरा

फेज- 3 में 7 मई को 10 सीटो पर मतदान संपन्न कराया जाएगा.संभलहाथरसआगराफतेहपुर सिकरीफिरोजाबादमैनपुरी एटाबदायूंआंवलाबरेली

फेज-5 में 20 मई को 14 सीटों पर वोटिंग होगी.मोहनलालगंजलखनऊराय बरेलीअमेठी जालौनझांसीहमीरपुरबांदाफतेहपुरकौशांबीबाराबंकीफैजाबादकैसरगंजगोंडा

फेज- 6 में  25- मई को 14 सीटों पर मतदान होगा.सुल्तानपुरप्रतापगढ़फूलपुरइलाहाबादअंबेडकर नगरश्रावस्तीडुमरियागंज बस्तीसंत कबीर नगरलालगंजआज़मगढ़जौनपुरमछलीशहरभदोही

फेज-7  में 1 जून को 13 सीटों पर मतदान होगा.महाराजगंजगोरखपुरकुशीनगरदेवरियाबांसगांवघोसीसलेमपुरबलियागाजीपुरचंदौलीबनारसमिर्जापुररॉबर्ट्सगंज

चुनाव ऐलान होने के बाद राज्य के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया भी दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज से प्रारंभ हो रहे 'महापर्व' आम चुनाव में आप सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन. पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्पों से समवेत होते हुए आज पूरे देश में जन गण का मन #PhirEkBaarModiSarkar की गूंज से ओतप्रोत है. जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से 'अबकी बार NDA 400 पार' के संकल्प की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी. प सभी मतदाता इस महायज्ञ में 'मतदान' रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं. भारत माता की जय!

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी. INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है. "