Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के परिणाम में जहां भारतीय जनता पार्टी का 8 सीटों पर जीत का डंका बजा है तो वहीं समाजवादी पार्टी को 2 सिर्फ दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने क्रास वोटिंग कर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. अब यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सभी 80 लोकसभा सीट को लेकर किये गए सर्वे के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 

Continues below advertisement

सत्ता की सीढ़ी कहे जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंके हुई हैं. राम मंदिर बनने के साथ ही जहां बीजेपी यूपी 80 सीट जीतने के दावे को मजबूत बता रही है तो वहीं विपक्ष चुनाव की तैयारियों जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को यूपी की 80 में से 78 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस और बसपा का खाता भी खुलने की संभावना नहीं है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी सीटें हार सकती है. पिछली बार अमेठी से राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने शिकस्त दी थी.

UP की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हाल ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंची था जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली थी. आपको बता दें काग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जबकि समाजवाद पार्टी अन्य सहयोगी दलों के 63 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. ये ओपिनयन पोल दोनों गठबंधन बनने के बाद और राज्यसभा चुनाव के ठीक बाद हुआ है. ये ओपिनियन पोल 5 फ़रवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. आपको बता दें कि ये चुनावी नतीजे नहीं बल्कि महज ओपिनियन पोल हैं.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Mathura Sri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, जानें हिंदू पक्ष की क्या है मांग