Varanasi Lok Sabha News: वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी.  इससे पहले भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7 मई से 14 मई तक कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. इसके बाद 15 मई कों नामांकन पत्र की जांच की गई जिसमें दाखिल किए गए कुल 41 नामांकन पत्रों में 33 नामांकन पत्र अवैध पाए गए. शाम के बाद तक कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें 33 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. 


वाराणसी की लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशियों के पर्चे वैध


वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे चर्चित और वीआईपी सीट मानी जाती है. इसी क्रम में लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जनपद के साथ-साथ पूर्वांचल सहित दूसरे प्रदेशों से भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया  चली, जिसमें कुल 41 प्रत्याशियों ने वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा भरा. 15 मई को हुए जांच में 41 प्रत्याशियों में से कॉमेडियन श्याम रंगीला सहित 33 के  नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए. यानि कुल 8 प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा वैध प्राप्त हुए हैं.


कुल आठ प्रत्याशी वाराणसी के चुनावी मैदान में


 वाराणसी की लोकसभा सीट पर दाखिल हुए नामांकन पत्र की जांच के बाद अब कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें नेशनल इंडियन कांग्रेस के अजय राय, भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी, बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी, अपना दल (क) से गगन प्रकाश यादव, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, संजय कुमार तिवारी,  दिनेश कुमार यादव निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है.


'सीएम योगी को हटा देंगे' अरविंद केजरीवाल के दावे पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- वो तिहाड़ जाने की तैयारी करें