Atal Bihari Vajpayee Birthday: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मानती है. इस सुशासन दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग कार्यक्रम करती है. इस बार 2024 लोकसभा चुनाव के पहले सुशासन दिवस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़े स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क कर रही है. सुशासन दिवस पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यक्रम होने हैं जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जाएगा तो वहीं लाभार्थियों से भी भारतीय जनता पार्टी के नेता संवाद स्थापित करेंगे.

 

भारतीय जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यक्रम और संगोष्ठी आयोजित कर रही है. इस संगोष्ठी में पार्टी के नेता केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक लोगों को मिल रही योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे. बड़े स्तर पर लाभार्थियों को अलग-अलग बूथों पर आमंत्रित किया गया है. यहां लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बताया जाएगा कि मोदी  सरकार ने बीते पिछले पोने 10 सालों में किस तरीके से उनके जीवन में बदलाव किया है.

 

लाभार्थियों से संपर्क करेगी बीजेपी

भाजपा की इन संगोष्ठियों में सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे. पार्टी की बूथ स्तर पर हो रही संगोष्ठियों में सामान्य, पिछड़ा ,दलित, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर तपके के लोगों को बुलाया गया है जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का पिछले दिनों लाभ मिला है. पूरे प्रदेश में हो रहे हैं कार्यक्रमों में पार्टी के बड़े नेता भी हिस्सा ले रहे हैं.

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज के खास मौके पर उन्नाव में रहेंगे तो वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में रहेंगे. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ में हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के अलग-अलग और पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारियां दी गई है.