UP Election: गोंडा में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन कानून मंत्री बृजेश पाठक व मंत्री पलटू राम की अगुवाई में गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से रोड शो निकाला गया. यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. जिले में चौराहे व सड़कों पर यात्रा पर फूल माला से स्वागत किया गया. उसके बाद महनौन पहुंची जन विश्वास यात्रा जनसभा आयोजित का गई. जनसभा को संबोधित करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि दीवाली मनाई जाती है तो अयोध्या में लाखों-करोड़ों दिए जलाए जाते हैं, वहीं जब सपा की सरकार होती है तो सैफई महोत्सव में मुंबई की बार बालाएं डांस करने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि ये आपको यह तय करना है कि भारत माता के मस्तक पर चंदन लगाकर घूमते हुए नौजवान की सरकार चाहिए, वंदे मातरम कहने वाले सरकार चाहिए या सैफई में बार बालाओं का डांस कराने वाली सरकार चाहिए. यह आपको तय करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को निशुल्क आवास व राशन देने वाली सरकार चाहिए या फिर अखिलेश यादव अपने सगे चाचा को घर से निकालने वाले भतीजे की सरकार चाहिए. यह आपको तय करना है.


पूछा कि क्या भारत मां को डायन कहने वाली सरकार चाहिए


सभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि प्रदेश की सभी माताओं बहनों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने वाली सरकार चाहिए या फिर बहनों की चीर हरण करने वाली सरकार चाहिए, गुंडों की सरकार चाहिए. यह आपको तय करना है. कानून मंत्री ने कहा कि हम नौजवानों से कहना चाहते हैं कि नौजवान की निष्पक्ष परीक्षा कराकर सरकारी नौकरी देने वाली सरकार चाहिए या फिर केवल एक जाति के लोगों को नौकरी देने वाली सरकार चाहिए. यह नौजवान और आप लोगों को तय करना है. यह आपको तय करना है कि पूरी दुनिया में पैमाने पर भारत माता की जयकार करने वाली सरकार चाहिए या फिर भारत माता को डायन कहने वालों की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं आप से पूछना चाहता हूं, इसलिए निर्णय आपको लेना है. उन्होंने अपील भी की कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट देकर भारी मतों से जिताएं और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं.


यह भी पढ़ें-


UP Elections 2022: हस्तिनापुर विधानसभा सीट का दिलचस्प संयोग, यहां जिस दल को मिली जीत, उसी को मिली सूबे की सत्ता


UP Elections 2022: अखिलेश-शिवपाल के बीच नहीं सुलझी गठबंधन की गुत्थी, आखिर कहां फंसा है पेच?