बीजेपी पूरे देश में हर घर झंडा अभियान चला रही है और आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी के विधायक खुद उल्टा झंडा पकड़े नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधायक मोहन वर्मा का यह फोटो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं कि "क्या बीजेपी विधायक को देश के झंडे के विषय में नहीं पता है" .
विधायक जी आज नगरपालिका परिषद हाटा के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहन कार्यक्रम में पहुंचे थे. फोटो में विधायक जी के हाथों में उल्टा झंडा लगा हुआ दिखाई दे रहा है. यह वही विधायक हैं जिनको 2022 में एबीपी न्यूज ने दिखाया था कि विधायक जी को ना तो MLA का फूल फॉर्म पता है और ना तो डीएम और ना ही SP का नाम पता है. ना तो इनको विधानसभा में वोटरों की संख्या ही पता है.
इस मामले पर विधायक ने क्या कहा?
इस संदर्भ में हाटा विधायक ने कहा कि जब मुझे झंडा मिला तो उल्टा लगा हुआ था. मैने उसको दिया सीधा करने के लिए लेकिन जैसे ही उनसे यह सवाल हुआ कि फोटो में तो देखने से लग रहा है कि आप फोटो क्लिक करा रहे हैं तो इस बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन वर्मा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद हाटा के कार्यालय में पहुंचे थे. उसी दौरान विधायक जी अपने हाथ में उल्टा तिरंगा झंडा पकड़े रहे. विधायक जी को यह भी नहीं पता होगा कि झंडा उल्टा है या सीधा है.
इस वायरल फोटो में नगरपालिका परिषद हाटा के अध्यक्ष रामानंद सिंह और नगरपालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीनू सिंह भी मौजूद थी लेकिन किसी ने विधायक जी को यह नहीं बताया कि झंडा उल्टा है. अब फोटो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं.
सवाल का जवाब देने से बचे विधायक
इस संदर्भ में हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि जब मुझे झंडा मिला तो उल्टा लगा हुआ था. मैने उसको दिया सीधा करने के लिए लेकिन जैसे ही उनसे यह सवाल हुआ कि फोटो में तो देखने से लग रहा है कि आप फोटो क्लिक करा रहे हैं तो इस बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
इस संदर्भ में सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रध्वज का अपमान है. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक को यह भी नहीं पता है कि तिरंगा किस तरह पकड़ना चाहिए. इस पर कार्यवाही होनी चाहिए.