UP News: यूपी के कौशांबी में पीडब्ल्यूडी का गजब कारनामा देखने को मिला है. भरवारी नगर पालिका में झमाझम बारिश के दौरान ही विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार ने सड़क बनवा दी है. सड़क बनने के महज कुछ घंटे बाद ही उखड़ने भी लगी है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. बारिश के दौरान सड़क बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां भी बटोर रहा है.


भरवारी नगर पालिका परिषद में मुख्य मार्ग का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बलबीर सिंह नामक ठेकेदार को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी है. कस्बे के मुख्य मार्ग को बुधवार का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान ही बारिश होने लगी. लेकिन जिम्मेदारों ने बारिश के दौरान सड़क बनाने का कार्य बंद नहीं किया  बल्कि झमाझम बारिश के दौरान तेज गति में कर्मचारी सड़क बनाने का कार्य कर रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों की मिलीभगत से ठेकेदार दोयम दर्जे की सड़क बनाकर लाखों रुपए हजम करना चाहता है. सड़क निर्माण के लिए 25 से 30 लाख का बजट भी पास हुआ है. 



बारिश के दौरान सड़क बनाने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो हड़कंप मच गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है इतना ही नहीं पिछले हफ्ते पीडब्ल्यूडी की तरफ से ही भरवारी नगर पालिका क्षेत्र के बिसारा टावर के पास से एक नई सड़क बनाई जा रही थी. गिट्टी एवं डामर डालने के दौरान अचानक झमाझम बारिश हो रही होने लगी. यहां भी जिम्मेदारों ने सड़क बनाने का कार्य बारिश के दौरान रोका नहीं. बल्कि तेज गति से सड़क को बना डाला. सड़क बनने के ठीक दूसरे दिन ही गिट्टी उखड़ कर बाहर होने लगी. लेकिन अभी तक ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई. सोशल मीडिया पर इसका भी वीडियो को वायरल हुआ था जिससे विभाग की काफी किरकिरी भी हुई.


कुछ हिस्सा खराब होगा तो उसे दोबारा कराया जाएगा


मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरबंस सिंह कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे. लेकिन जब मीडिया ने दबाव बनाया तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में आया है लेकिन मुझे बाइट देना अलाउड नहीं है. रोड बनाने का कार्य पहले से ही चल रहा था. एक ट्रक के बीसी का कार्य हो चुका था उसके बाद बारिश होने लगी थी. यदि उस जगह का कुछ हिस्सा खराब होगा तो उसे दोबारा कराया जाएगा. लेकिन मौसम अनुकूल होने पर कार्य कराया जाएगा. मौसम अनुकूल होगा तो रोड की जांच कराई जाएगी. यदि खराब होगा तो दोबारा बनाया जाएगा. सड़क के मेंटेनेंस का पीरियड एक साल का ठेकेदार का होता है. यदि किसी प्रकार की कमी होगी तो उसे दोबारा दुरुस्त करवाया जाएगा. पिछले हफ्ते एक और रोड बारिश में बनाई गई थी जो अब उखड़ने लगी है. इस पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसी जानकारी आप मुझे देंगे इसकी जांच कराई जाएगी.


UP News: आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारी बारिश से धंसी सड़क, वाहनों की आवाजाही रही बंद