UP Crime News: यूपी के कौशांबी में इंजीनियरिंग के छात्र को पढ़ाई करने से सौतेले भाई ने मना किया तो नाराज छात्र ने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है . शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा निवासी आरिफ खेती किसानी करते हैं. उन्होंने तीन शादियां की थी. उनकी एक पत्नी का बेटा आमीन हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था लगभग 6 महीना पहले अचानक उसकी दीमागी हालत खराब हो गई. आरिफ के अनुसार बीमार होने के बाद वह हॉस्टल से भी फरार हो गया था. परिजनों को जानकारी हुई तो वह आमीन को घर ले आए.

इसके बाद उसका इलाज प्रयागराज के मानसिक रोग विशेषज्ञ से करवाया. चिकित्सक ने इलाज जारी रखने की सलाह दी. लेकिन आमीन पढ़ाई करने की जिद कर रहा था. 3 दिन पहले पिता आरिफ ने उसे पढ़ाई करने से मना किया था, तब भी वह नाराज हो गया था और पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. 

कुल्हाड़ी से तीन बार किया प्रहार गुरुवार सुबह पिता खेतों की तरफ चले गए. घर में आमीन और उसका (सौतेला) छोटा भाई फैयाज (30) थे. दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से फैयाज ने भी आमीन को पढ़ाई करने से मना किया. इस बात से नाराज होकर आमीन ने बगल में रखी कुल्हाड़ी से फैयाज के गर्दन में लगातार तीन बार प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

घटना को अंजाम देने के बाद आमीन बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. चीख- पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.  गांव वालो की मदद से परिजन घायल फैयाज को इलाज के लिए सिराथू के सामुदायिक केंद्र लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फैयाज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी है अभी फरार-पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक भाई ने एक भाई को कुल्हाड़ी से मार दिया, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई. जिसने मारा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप विक्षिप्त है और उसका इलाज भी चल रहा है. आरोपी अभी फरार है.  उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

CM योगी और संघ प्रमुख के बीच हुई चर्चा, क्या जनसंख्या नियंत्रण पर UP में हो सकता है ठोस फैसला?